शाहगंज [ जौनपुर] क्षेत्र के बड़ागांव हिंदी दैनिक राष्ट्रसाक्षी कार्यालय पर क्रांतिकारी पत्रकार परिषद की बैठक हुई केंद्रीय प्रमुख मा अनिल दूबे आजाद के निर्देश पर जल्द ही संगठन विस्तार के लिए संगठन का गठन विषयक चर्चा किया गया अभी जौनपुर जिले में दो ही पद की घोषणा की गई है जिला अध्यक्ष चंद्रजीत यादव को बनाया गया है महासचिव हीरामणि गौतम को नियुक्त किया गया है और जो शेष पद बचे हैं जल्द ही रिक्त पदों की नियुक्ति की जाएगी इस कार्यक्रम में जौनपुर क्रांतिकारी पत्रकार परिषद के सदस्य उपस्थित हुए जिसमें गठन की चर्चा हुई साथ ही पत्रकारों की हत्या हो रही है इस पर विस्तार से चर्चा करते हुए भयंकर आक्रोश व्यक्त किया गया आए दिन पूरे उत्तर प्रदेश के किसी न किसी जनपद में पत्रकारों की हत्या पत्रकारों पर हमला फर्जी का केस में फंसा देने की धमकी अथवा फंसा दिया जाना आम बात हो गई है L
Revolutionary Journalist Council Jaunpur अब आर पार की लड़ाई लड़ने का मन बना चुका है अभी सीतापुर में दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी लखीमपुर में पत्रकार को मारकर हाथ पैर तोड़ दिया गया इसी संबंध मे 10 तारीख 11:00 बजे क्रांतिकारी पत्रकार परिषद शाहगंज एसडीएम को पत्रकार की हो रही हत्या से आक्रोशित लिखित रूप से प्रार्थना पत्र दिया जाएगा इस कार्यक्रम में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नौशाद खान, ब्रजेश उपाध्याय संयोजक वाराणसी मंडल, राजीव श्रीवास्तव जिला प्रभारी, चंद्रजीत यादव जिलाध्यक्ष, मनोज सिंह ,आसिफ हुसैन, विजय बहादुर अधिवक्ता हाई कोर्ट इलाहाबाद, संदीप सोनी, दिलीप यादव ,हरिश्चंद्र, रिंकू उपाध्याय ,राजकुमार यादव, धर्मेंद्र कुमार बिंद, हिमांशु पांडे ,रामानंद दुबे, अरुण यादव ,आदि दर्जनों पत्रकार व मीडिया कर्मी उपस्थित रहे