रिक्शा चालक लापता,नदी के पास रिक्शा बरामद

0

शाहगंज (जौनपुर)। एक युवा रिक्शा चालक रहस्मयी तरीक़े से लापता हो गया।और उसका रिक्शा एक नदी के पुलिया के पास से बरामद हुआ।बताया जाता है की नगर के पुराना चौक निवासी 25 वर्षीय अंकुश अग्रहरि उर्फ जैकी पुत्र अशोक अग्रहरि अपनी रोजी रोटी हेतू ई रिक्शा चलाता है।रविवार की शाम लगभग पांच बजे प्रतिदिन की भांति अपना ई रिक्शा लेकर निकला था।मगर रात भर घर वापस नही आया तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की फिर भी कोई पता नही चल सका।सोमवार की शाम लगभग पांच बजे किसी तरह परिजनों को जानकारी मिली एक ई रिक्शा नगर से सटे आज़मगढ़ जनपद के अम्बारी पुलिस चौकी अंतर्गत शैद पुर बिसेखा के नदी के पुलिया के पास लावारिश हाल में काफी समय से खड़ा है।परिजन तत्काल मौके पर पहुंचे तो वहां अंकुश का ई रिक्शा,पैंट, शर्ट, मोबाइल, और कुछ पैसे मिले।परिजनों ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने रिक्शे को कब्जे में लेकर कोतवाली ले आई।वहीं परिजन किसी अनहोनी की आशंका को लेकर सशंकित हैं।फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here