JAUNPUR NEWS: मर्जर आदेश शिक्षा के संवैधानिक अधिकार की अवहेलना

0
right to education - ATETVA jaunpur News
right to education - ATETVA jaunpur News

Merger order is a violation of the constitutional right to education – ATETVA jaunpur News

JAUNPUR NEWS : अटेवा जौनपुर ने मर्जर आदेश के विरोध में ज्ञापन दिया है , अटेवा जौनपुर के जिला अध्यक्ष चन्दन सिंह व जिला उपाध्यक्ष डॉ राजेश उपाध्याय जी ने सपा विधायक श्री पंकज पटेल जी (मुंगराबादशाहपुर विधायक) को मिलकर परिषदीय विद्यालयों में हो रहे मर्जर आदेश से अवगत कराया।। विधायक जी ने कहा कि यह संविधान द्वारा निःशुल्क शिक्षा के अधिकार को कर रहा है प्रभावित।। बेटी की शिक्षा में होगा बाधक।। विधायक ने कहा कि मर्जर आदेश का होगा पुरजोर विरोध।

ज्ञापन देने सौंपने वालों में तहसील अध्यक्ष रोहित सिंह संरक्षक सत्य प्रकाश मिश्रा, अमित कुमार उपाध्याय, चंद्रमणि, वेद प्रकाश उपाध्याय, अनुज कुमार, सौरभ सिंह, धर्मेन्द्र कुमार, शिव प्रकाश शर्मा सुनिल गुप्ता आदि सहित सैकड़ों अध्यापक मौजूद रहे।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here