Four killed, nine injured in horrific road accident; 50 people were travelling jaunpur bus accident
JAUNPUR BUS ACCIDENT यूपी के जौनपुर में बीती रात्रि दो बजे एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया अयोध्या से वाराणसी जा रही टूरिस्ट बस ओवरटेक करने के चक्कर ट्रेलर से टकरा गई बस हादसे में सवार 4 श्रद्धालुओ की मौत हो गई जबकि 9 लोग घायल है। शेष अन्य घायलों का इलाज शहीद उमानाथ सिंह जिला चिकित्सालय में चल रहा है
गौर तलब हो कि छत्तीसगढ़ की ओम श्री साईं राम टूर्स एंड ट्रेवल्स की बस नंबर CG 07 CT 4681 छत्तीसगढ़ से लगभग 50 यात्रियों को लेकर एक हप्ते पहले अयोध्या दर्शन के लिए निकली थी । आज वाराणसी जा रही थी कि रास्ते में NH 31 हाइवे पर लाइन बाजार थाना के सिंहीपुर रेलवे क्रासिंग के पास बस चालक आगे चल रही ट्रेलर को ओवरटेक करने का प्रयास कर रहा था तभी ट्रेलर के नियंत्रण खोने से बस साइड से ट्रेलर से टकरा गई ।
बताया जा रहा है कि जिस समय दुर्घटना हुई हादसे की चीख पुकार की आवाज को सुनकर आस आपस ग्रामीण मौके पर पहुचे पुलिस को सूचना देने के साथ बस में फंसे लोगों को निकाला बेहतर इलाज के लिए उनको शहीद उमानाथ सिंह जिला चिकित्सालय ले गए जहाँ चार यात्रियों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया आधा दर्जन लोग घायल है। बस यात्रियों की माने तो बस में लगभग 50 लोग सवार थे सभी छत्तीस गढ़ के रहने वाले है।सूचना मिलते ही मौके पर एसपी जौनपुर डॉ कौस्तुभ पुलिस टीम के साथ पहुंचे और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचवाया जहां उनका इलाज चल रहा है।
देर शाम थाना सीहीपुर क्रासिंग के पास हुई सड़क दुर्घटना के उपरांत बस में सवार श्रद्धालुओं की सुविधा और उनके लिए भोजन का उचित प्रबन्ध किया गया एवं उनकी सेवा और सहायता की गई, जिससे श्रद्धालुओं को काफी राहत मिली। श्रद्धालुओं द्वारा पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया ।