Monday, December 23, 2024
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरUP POLICE भर्ती परीक्षा के दिन रोडवेज की बस फ्री रहेगी 

UP POLICE भर्ती परीक्षा के दिन रोडवेज की बस फ्री रहेगी 

UP POLICE CONSTABLE RECRUITMENT EXAM DATE 2024

UP POLICE CONSTABLE RECRUITMENT EXAM DATE 2024 जौनपुर: यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा कब होगी का इंतजार हुआ ख़त्म तिथि ऐलान के बाद जिले भर के अधिकारियो ने की बैठक पुलिस भर्ती परीक्षा में कुल 60 244 पदों के लिए  इस बार 23, 24, 25, 30 एवं 31अगस्त को दो पालियों में  पांच दिन उत्तर प्रदेश के 67 जिलों के 1176 परीक्षा केन्द्रो पर होगी एडमिट कार्ड जल्द सरकार की आधिकारिक वेबसाइट http://www.uppbpb.gov.inपर जारी कर दिया जाएगा l

UP POLICE CONSTABLE EXAM को सकुशल सम्पन्न कराने एवं यातायात व्यवस्था सुदृढ़ एवं सुगम बनाये जाने के लिए जौनपुर जिले के अपर पुलिस अधीक्षक डॉ0 बृजेश कुमार तथा नगर मजिस्ट्रेट इन्द्र नन्दन सिंह की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई।बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उक्त परीक्षा  23, 24, 25, 30 एवं 31 अगस्त 2024 को 02 पालियों में सम्पन्न होगी।

उक्त परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी रेल मार्ग एवं अपने निजी साधन से विभिन्न सड़क मार्गों से भी आवागमन करेंगे,जिससे रोडवेज बस स्टाप, रेलवे स्टेशन एवं सड़क मार्गों आदि स्थानों पर परीक्षा के दिन सामान्य से अधिक भीड़-भाड़ होगी। परीक्षा के दिन अभ्यर्थियों के आवागमन, ठहरने, उनके द्वारा भोजन एवं पेय सामग्री के सेवन आदि के लिये परीक्षा केन्द्रों के आस-पास एवं रूकने वाले स्थानों होटलों/धर्मशालाओं/रेलवे स्टेशनों/बस स्टापों/चौराहों/मन्दिरों/पार्क/मैदान आदि स्थानों पर काफी भीड़ होने की सम्भावना है। जिसके लिए खाद्य विभाग को आवश्यक तैयारी कर लेने के निर्देश दिए गए कहा गया कि इस दौरान मिलावट की समान न बिकने पाए।

UP POLICE RECRUITMENT EXAM के प्रत्येक पाली में 14184 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे,इस प्रकार परीक्षा के दिन दोनों पालियों में कुल 28368 अभ्यर्थी (महिला पुरुष) विभिन्न राज्यों के जनपदों से परीक्षा में प्रतिभाग करेंगे। कुछ अभ्यर्थियों के साथ उनके अभिभावक भी आयेंगे इसके साथ ही जनपद जौनपुर के अभ्यर्थी जिनकी परीक्षा दूसरे जनपदों में होगी वह भी परीक्षा के एक दिन पूर्व अथवा परीक्षा के दिन जायेंगे। विदित हो कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों के लिए POLICE भर्ती परीक्षा के दिन रोडवेज की बस फ्री रहेगी आवागमन हेतु उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की गयी है।

उक्त तिथियों में प्रातः 10. बजे से 12. बजे तक तथा सायंकाल 03. बजे से 05. बजे तक 02 शिफ्टों में लिखित परीक्षा का आयोजन जनपद के 34 केन्द्रो पर आयोजित होना है। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों से कहा कि उक्त परीक्षा के पूर्व, परीक्षा के दिन एवं परीक्षा के बाद अपने-अपने क्षेत्रों में आवश्यक सुरक्षा प्रबन्ध, जैसे बसों की व्यवस्था, साफ-सफाई, निर्बाध विद्युत व्यवस्था आदि की कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें। यह भी सुनिश्चित किया जाय कि कोई भी परीक्षार्थी उक्त परीक्षा में सम्मिलित होने से वंचित न रहे तथा परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पडे।   इस अवसर पर सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : जौनपुर के चंदवक में सैन्य पोशाक में निकली तिरंगा रैली      

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments