Thursday, March 13, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरjauNpur 51 करोड़ 52 लाख रुपये का ऋण पत्र वितरित

jauNpur 51 करोड़ 52 लाख रुपये का ऋण पत्र वितरित

Loan approval letters worth Rs 51 crore 52 lakh distributed to more than 250 beneficiaries IN jaunpur

JAUNPUR NEWS जौनपुर 05 मार्च l कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह में एमएसएमई आउटरीच कैंप का आयोजन यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम क्षेत्र के उद्यमियों को वित्तीय सहायता प्रदान करना और उन्हें बैंकिंग सुविधाओं से जोड़ना है।


कैंप का शुभारंभ जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र एवं मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम एवं यूनियन बैंक के केंद्रीय कार्यालय से आए हुए यूनियन बैंक के महाप्रबंधक मनोज कुमार के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया जिलाधिकारी ने जनपद में ऋण जमा अनुपात के कम होने पर काफी चिंता व्यक्त की और यूनियन बैंक के सभी शाखा प्रबंधकों को निर्देशित किया कि सीएम युवा ऋण योजना की सफलता पर बल देते हुए इसे आसानी से जन जन तक पहुंचाने का कार्य करने हेतु शाखा प्रबंधकों को निर्देशित किया।महाप्रबंधक के द्वारा बैंक द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि बैंक द्वारा एमएसएमई सेक्टर को सशक्त बनाने के लिए विभिन्न ऋण योजनाओं के माध्यम से आर्थिक सहायता दी जा रही है। कार्यक्रम क्षेत्र प्रमुख शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि यूनियन बैंक एमएसएमई ग्राहकों को सुगम और तत्काल ऋण सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

4

कार्यक्रम के दौरान कुल 250 से ज्यादा लाभार्थियों को कुल 51 करोड़ 52 लाख रुपये के ऋण अनुमोदन पत्र वितरित किए गए। इससे छोटे और मध्यम स्तर के उद्यमियों को अपने व्यवसाय को विस्तार देने में सहायता मिलेगी। इस कैंप में जिले के विभिन्न उद्योगपतियों, व्यापारियों और बैंक अधिकारियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के अंत में लाभार्थियों ने बैंक अधिकारियों का धन्यवाद किया और इस प्रकार के आयोजनों की सराहना की। एलडीएम शंकर चंद्र सामंत ने आये हुए अतिथियों के प्रति अभार जताया। इस कैंप में जौनपुर क्षेत्र के उप क्षेत्र प्रमुख सुबोध कुमार एवं अजय कुमार सहित सभी शाखा प्रमुख भी उपस्थित थे। jaunpur hindi news

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments