RSKD PG COllEGE:राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर प्रारंभ  

0
RSKD PG COllEGEराष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर प्रारंभ  
RSKD PG COllEGEराष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर प्रारंभ  

RSKD PG COLLEGE JAUNPUR : राजा श्रीकृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय जौनपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन महाविद्यालय के चारों इकाइयों के संयुक्त तत्वाधान में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर के राजनीति विज्ञान विभाग के प्रो0 अनुराग मिश्र एवं विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय के शिक्षाशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ० चंद्रामबूज कश्यप गणित विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ० देवमणि दुबे व डॉ० मनोज पाठक द्वारा ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती एवं युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

RSKD PG COllEGE:राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर प्रारंभ  

तत्पश्चात स्वयंसेविका पूनम पाल द्वारा सरस्वती वंदना एवं शिखा मौर्य द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।अपने संबोधन में मुख्य अतिथि डॉ० अनुराग मिश्र ने बताया की आज का युवा कल का राष्ट्र निर्माता होगा। उन्होंने बताया की यदि आप अपना भविष्य संवारना चाहते है जीवन में कुछ करना चाहते है तो अपने हाथ से मोबाइल को हटाना होगा। मोबाइल का उपयोग आवश्यकतानुसार करना चाहिए। आज आपका सबसे स्वर्णिम युग है, कल ये समय पुनः नही मिलेगा यही अवसर है जहा से आप एक अच्छे नागरिक बन सकते है।

डॉ० कश्यप ने बताया की एक अनुशासित होकर ही एक अच्छा नागरिक बना जा सकता है। राष्ट्रीय सेवा योजना हमे एक अच्छे नागरिक बनने की प्रेरणा प्रदान करता हैं। डॉ० देवमणि दुबे ने ट्रिपल T फॉर्मूला को अपनाने की सलाह दी जिसे अपनाकर आप अपना जीवन सफल बना सकते है।इसके पूर्व स्वयंसेवी शिविर स्थल पर पहुंच कर शिविर स्थल की साफ सफाई की। 

इसके पश्चात कार्यक्रम अधिकारी डॉ० विजय प्रताप तिवारी द्वारा आगामी छः दिनों की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत स्वयंसेवियों ने राष्ट्रीय सेवा योजना पर आधारित कार्यकर्मों का प्रस्तुतीकरण किया। सामुदायिक जीवन के विकास में राष्ट्रीय सेवा योजना की भूमिका को रेखांकित किया।

इस अवसर कर पूर्व वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ० संतोष कुमार पांडेय, ओमप्रकाश, स्वयं यादव, संतोष शुक्ला, शशिकांत सहित स्वयं सेवक एवं सेविका उपस्थित रहें। कार्यक्रम अधिकारी डाॅ0 मधु पाठक द्वारा अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डाॅ0 संतोष कुमार पांडेय द्वारा किया गया।

यह भी पढ़े : जौनपुर लोक सभा प्रत्याशी घोषित होते ही,मायूस हुए टिकट की कतार मे खङे नेता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here