जौनपुर शहरी क्षेत्र में टीकाकरण कम होने पर सीडीओ हुए नाराज जिला स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय की बैठक मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई, जिसमें जनपद के स्वास्थ्य कार्यक्रमो की समीक्षा की गयी।
जौनपुर शहरी क्षेत्र के टीकाकरण कम होने पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों पर नाराजगी जताते हुए उनका वेतन बाधित करने का निर्देश दिया गया। जननी सुरक्षा योजना के समस्त लाभार्थियों का शत-प्रतिशत भुगतान कराने एवं विभाग के सभी कार्यक्रमों का लक्ष्य के अनुरुप उपलब्धि हासिल करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० राजीव कुमार, डा० यू बी चौहान, डीटीओ डॉ० आर के सिंह, जनपद के समस्त अधीक्षक प्रतिभाग किये एवं सत्यब्रत त्रिपाठी डी पी एम एन एच एम ने प्रगति का प्रस्तुतिकरण किया।
यह भी पढ़े : संत निरंकारी के सचिव जोगिन्दर सुखीजा ने प्राप्त किया गौरवशाली सम्मान
यह भी पढ़े : चकबंदी पुलिस संत जौनपुर पुलिस भर्ती परीक्षा के चौथे दिन दो संदिग्ध छात्र गिरफ्तार
यह भी पढ़े : चकबंदी विभाग लखनऊ की जांच में,जौनपुर के 12 कर्मचारी दोषी, लेखपाल निलंबित