Thursday, December 12, 2024
Homeन्यूज़शिक्षाउपस्थित पंजिका पर हस्ताक्षर कर गायब रहने वाले  शिक्षको का रुका वेतन 

उपस्थित पंजिका पर हस्ताक्षर कर गायब रहने वाले  शिक्षको का रुका वेतन 

JAUNPUR NEWS : विद्यालय की उपस्थित पंजिका पर हस्ताक्षर कर गायब रहने वाले अध्यापको का,बीएसए ने रोका वेतन जनपद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल ने मंगलवार को विकास क्षेत्र करंजाकला एवं शाहगंज के परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गय बीएसए द्वारा सर्वप्रथम विकास खण्ड करंजाकला के प्राथमिक विद्यालय काफरपुर का निरीक्षण किया। विद्यालय में कार्यरत समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी विद्यालय उपस्थित मिले। विद्यालय मे नामांकित कुल 101 छात्रों के सापेक्ष 80 छात्र उपस्थित मिले। विद्यालय मे नामांकित छात्रों के सापेक्ष 85 छात्रों की डीबीटी विद्यालय द्वारा की गयी जाँच मे पायी गयी। विद्यालय को प्राप्त कंवर्जन धनराशि 50000 के सापेक्ष आय-व्यय पंजिका प्राधानाध्यापक श्री प्रसन्न कुमार गुप्ता द्वारा प्रस्तुत नहीं की जा सकी। गत वर्ष व्यय धनराशि के बिल-बाउचर विद्यालय मे उपलब्ध नहीं पाये गये। विद्यालय प्रांगण गन्दा एवं बाउंड्रीवाल रंगाई-पुताई विहीन पाया गया। विद्यालय मे अवस्थित कुल कक्षा-कक्षों के सापेक्ष सिर्फ 2 कक्षा-कक्ष की रंगाई-पुताई प्राप्त होने पर बीएसए द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये सम्बंधित प्रधानाध्यापक के विरूद्ध कार्यवाही की गयी।

यह भी पढ़े : FREE O LEVEL CCC कम्प्यूटर कोर्स 2024 की अंतिम तिथि 12 अगस्त    


 तत्पश्चात विकासखण्ड शाहगंज के प्राथमिक विद्यालय अतरहीं का निरीक्षण किया गया। विद्यालय मे कार्यरत सहायक अध्यापक अमित कुमार एवं सहायक अध्यापिका श्रीमती नीलू सिंह अध्यापक उपस्थित पंजिका मे हस्ताक्षर कर विद्यालय पर अनधिकृत रूप से बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थिति पाये गये। जिसके कारण बीएसए द्वारा दोनों शिक्षक एवं शिक्षिका का अग्रिम आदेश तक वेतन अवरूद्ध करते हुये स्पष्टीकरण निर्गत किया गया। विद्यालय मे कार्यरत शेष समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी विद्यालय उपस्थित मिले। विद्यालय मे नामांकित कुल 69 छात्रों के सापेक्ष 45 छात्र उपस्थित मिले। विद्यालय को प्राप्त कंवर्जन धनराशि 50000 के सापेक्ष आय-व्यय पंजिका प्रधानाध्यापक श्री रजीत कुमार द्वारा अवलोकित नहीं करायी जा सकी। प्रधानमंत्री पोषण अभियान के तहत विद्यालय मे दाल-चावल बना हुआ पाया गया। विद्यालय की रंगाई-पुताई की गयी पायी गयी, परन्तु विद्यालय की छत पर पौधे उगे हुये दृष्टिगत हुये। जिसके कारण बीएसए द्वारा सम्बंधित प्रधानाध्यापक को एक सप्ताह में विद्यालय मे प्राप्त कमियों को दूर करते हुये साक्ष्य सहित सपष्टीकरण प्रस्तुत किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।


 कम्पोजिट विद्यालय खलीलपुर का निरीक्षण बीएसए द्वारा अपरान्ह 01रू25 पर किया गया। विद्यालय मे कार्यरत सहायक अध्यापिका श्रीमती जागृती सिंह एवं शिक्षा मित्र श्रीमती नीलम सिंह अवकाश पर पायी गयी।  विद्यालय मे कार्यरत शेष समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी विद्यालय उपस्थित मिले। विद्यालय मे नामांकित कुल 309 छात्रों के सापेक्ष 232 छात्र उपस्थित मिले। विद्यालय मे नामांकित छात्रों के सापेक्ष 298 छात्रों की डीबीटी विद्यालय द्वारा की गयी जाँच मे पायी गयी। विद्यालय को प्राप्त कंवर्जन धनराशि 75000 के सापेक्ष आय-व्यय पंजिका सम्बंधित प्रधानाध्यापक द्वारा अवलोकित नहीं करायी जा सकी। विद्यालय की रंगाई-पुताई परिसर के सिर्फ एक तरफ करायी गयी पायी गयी। जिसके कारण बीएसए द्वारा सम्बंधित प्रधानाध्यापक को एक सप्ताह में विद्यालय मे प्राप्त कमियों को दूर करते हुये साक्ष्य सहित स्पष्टीकरण प्रस्तुत किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।


कम्पोजिट विद्यालय कैसरपुर अदाई का निरीक्षण किया गया। विद्यालय मे कार्यरत सहायक अध्यापक श्री जंगबहादुर यादव अध्यापक उपस्थित पंजिका मे हस्ताक्षर कर विद्यालय पर अनधिकृत रूप से बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थिति पाये गये। जिसके कारण बीएसए द्वारा शिक्षक का अग्रिम आदेश तक वेतन अवरूद्ध करते हुये स्पष्टीकरण निर्गत किया गया। विद्यालय मे कार्यरत शेष समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी विद्यालय उपस्थित मिले। विद्यालय मे नामांकित कुल 70 छात्रों के सापेक्ष 52  छात्र उपस्थित मिले। विद्यालय को प्राप्त कंवर्जन धनराशि 25000 के सापेक्ष सम्पूर्ण धनराशि प्रधानाध्यापक द्वारा खर्च की गयी प्राप्त हुयी। विद्यालय की रंगाई-पुताई नहीं की गयी प्राप्त हुयी, जिसके सम्बंध में बीएसए द्वारा पूछे जाने पर सम्बंधित प्रधानाध्यापक द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा विद्यालय हेतु आलमारी एवं कुर्सी-मेज उक्त धनराशि से क्रय की गयी है। जिसके कारण बीएसए द्वारा सम्बंधित प्रधानाध्यापक को एक सप्ताह में विद्यालय मे प्राप्त कमियों को दूर करते हुये साक्ष्य सहित सपष्टीकरण प्रस्तुत किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments