Tuesday, February 4, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरचाइनीज मांझे की बिक्री पूर्ण रूप से बंद,जौनपुर डीएम के निर्देश    

चाइनीज मांझे की बिक्री पूर्ण रूप से बंद,जौनपुर डीएम के निर्देश    

JAUNPUR NEWS : जौनपुर :पतंगबाजी में चाइनीज मांझे की बिक्री पर पूर्ण रूप से लगा प्रतिबंध जिलाधिकारी का  सख्त निर्देश दुकानों की जाँच कर चाइनीज मांझा बिकी करने वालो के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी आए दिन पतंगबाजी में चाइनीज मंझे के प्रयोग के कारण दुर्घटनाएं हो रही है, जिस कारण लोग घायल हो रहे हैं और अपनी जान भी गंवा रहे है जिसके दृष्टिगत जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र द्वारा चाइनीज मांझे की बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाये जाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी द्वारा नगर मजिस्ट्रेट, समस्त उपजिलाधिकारी,समस्त क्षेत्राधिकारी को सख्त निर्देश दिया गया है कि जनपद में घातक चाइनीज मान्झा की बिकी पर पूर्ण प्रतिबंध लगाये जाए तथा इस मांझे को विक्रय करने वाले विक्रेताओं के विरूद्ध अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही किया जाना जाए साथ ही साथ उन्होंने कहा कि जिस अधिकारी के क्षेत्र में चाइनीज मांझा बिकता हुआ पाया जाता है एवं कोई अनहोनी होती है तो संबंधित अधिकारी के विरूद्ध भी दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।

दरसल पतंगबाजी में चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध के लिए अटेवा ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को आज सोमवार को ज्ञापन सौंपा था जिसको जिलाधिकारी ने गंभीरता से लिया और  जिले के सभी उपजिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि चाइनीज मांझे की बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया जाय  अटेवा पेंशन बचाओ मंच जौनपुर के प्रतिनिधि मण्डल ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिलकर चाइनीज मंझे के प्रयोग और बिक्री पर रोक लगाने की माँग किया है ।

अटेवा ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को अवगत कराया कि हर रोज चाइनीज मंझे की वजह से कहीं न कहीं घटना हो रही है जिससे दुपहिया चालकों को हर पल मौत का डर सताता रहता है। अभी कुछ दिन पहले अटेवा मड़ियाहूं के पदाधिकारी डॉ अवधेश पाल बुरी तरह जख्मी हो गए थे और आज दो और जनपदीय पदाधिकारी सुबाष जी एवं प्रमोद जी बाल बाल बच गए। अतः महोदय से निवेदन है कि चाइनीज मंझे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाय और इसकी खरीद बिक्री वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाय। इस अवसर पर जिला महामंत्री इन्दु प्रकाश यादव, जिला कोषाध्यक्ष नन्द लाल पुष्पक, जिला संगठन मंत्री द्वय अरविंद यादव एवं सुबाष सरोज, जिला सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रभारी प्रमोद प्रजापति, जिला संयुक्त मंत्री प्रवीण श्रीवास्तव, धर्मापुर अध्यक्ष मनीष यादव, जिला कैडर प्रभारी जगदीश यादव एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।  

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments