बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण को लेकर समाजवादी मज़दूर सभा का प्रदर्शन, गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग
[ करंजाकला ]कुकड़ीपुर राजभवन से मंगदपुर तक समाजवादी मज़दूर सभा के प्रदेश महासचिव अमित यादव के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण के लिए रैली निकाली। पूर्वांचल चौकी प्रभारी राहुल रंजन ने मौके पर पहुंचकर रैली को रोकने की कोशिश की और अमित यादव को नोटिस थमा दी। बावजूद इसके, लगभग 200 समर्थकों के साथ सभा नेता ने माल्यार्पण किया।
रैली में अमित यादव ने संसद में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब पर की गई कथित टिप्पणी की निंदा करते हुए उनके इस्तीफे की मांग की। सभा के दौरान भाजपा सरकार पर तीखा हमला करते हुए यादव ने कहा कि सरकार गरीबों और मजदूरों की अनदेखी कर पूंजीपतियों के हित में काम कर रही है। उन्होंने भाजपा के ‘सबका विकास’ के दावों को झूठा बताते हुए कहा कि यह सरकार केवल गरीबों को कुचलने का काम कर रही है।
सभा में समाजवादी पार्टी ,कार्यकर्ता और ग्रामीणों ने ‘अमित शाह मुर्दाबाद’, ‘योगी-मोदी मुर्दाबाद’ के नारे लगाए। रैली में रघुराम, अजय यादव, बिंदु, दीपक, सुदर्शन, दयाराम, विशाल यादव और मधुकर समेत कई प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे।
प्रदर्शन के कारण क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। चौकी प्रभारी ने रैली को गैरकानूनी बताते हुए आगे सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। वही अमित यादव ने कहा कि अगर ऐसा है तो हम समाजवादी लोग बाबा साहब के सम्मान में जेल जाने के लिए तैयार है।