Tuesday, December 3, 2024
Homeन्यूज़संस्कार भारती शाहगंज का13वां कान्हा महोत्सव धूमधाम के साथ सम्पन्न 

संस्कार भारती शाहगंज का13वां कान्हा महोत्सव धूमधाम के साथ सम्पन्न 

Sanskar Bharti Shahganj’s13th Kanha Mahotsav concludes

संस्कार भारती शाहगंज द्वारा 13वां कान्हा महोत्सव अध्यक्ष रचित चौरसिया की संस्था अध्यक्ष की देख रेख में भव्यता पूर्ण ढंग से हुआ संपन्न

  • शाहगंज [जौनपुर ] संस्कार भारती शाहगंज द्वारा आयोजित 13वां कान्हा महोत्सव रचित चौरसिया में संस्था अध्यक्ष की देख रेख में नगर के लक्ष्मी नारायण वाटिका प्रांगण में बृहस्पतिवार शाम को भव्यता पूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ । जिसमें कार्यक्रम बतौर मुख्य अतिथि के रूप में डा .ज्ञानेश चंद्र पांडेय एसोसिएट प्रोफेसर गायन विभाग संगीत एवं मंच कला संकाय काशी हिन्दू विश्वविद्यालय ने संस्कार भारती के कान्हा महोत्सव मनमोहक बताया।


कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन गीता प्रदीप जायसवाल, वीरेंद्र सिंह बंटी, बिट्टू किन्नर एवम संरक्षको द्वारा किया गया ।तदुपरांत ध्येय गीत रुचि अग्रहरि और शंखनाद सयुक्त रूप से आनंद प्रेमी, मनोज सेठ ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोज अग्रहरि ने किया। कार्यक्रम प्रारंभ की घोषणा अध्यक्ष रचित चौरसिया द्वारा किया गया। कार्यक्रम चार वर्ग लल्ला, कृष्ण, राधा,तथा युगल वर्ग में किया गया विजेताओं को प्रथम,द्वितीय, तृतीय पुरस्कार मुख्य व विशिष्ट अतिथियों के कर कमलों द्वारा दिया गया साथ सभी प्रतिभागियों को उपहार दिया गया,कार्यक्रम के आकर्षण का केंद्र सुंदर रंगोली रही जिसको राजकुमार कसेरा, संतोष ओम सेठ, संजीव जायसवाल ने मिलकर बनाया, अध्यक्ष रचित चौरसिया और अन्य पदाधिकारियों द्वारा सभी अतिथियों एवं दानदाताओं को सम्मानित किया गया। आभार मंत्री राजकुमार कसेरा ने व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन संजय अग्रहरी सुशील बागी एवं पवन तनय ने मिलकर किया ।

कार्यक्रम में संरक्षक सुनील,अरविंद, सुभाष चंदू प्रधान,पूर्व अध्यक्ष श्रवण, अजेंद्र,अमित, दिनेश मोदनवाल, शोभनाथ मौर्या, संदीप जायसवाल, मनीष अग्रहरि, शिम्पू , नीरज, बैजनाथ,दीपक सिंह पत्रकार, नीतू मिश्रा, सीमा, कुसुम, रिंकी, गंगालियातथा जौनपुर इकाई के पदाधिकारी की उपस्थित रही।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments