JAUNPUR NEWS [शाहगंज ] मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत शाहगंज तहसील में एक दिन की तहसीलदार बनीं सारा चौधरी का सोमवार को उनके विद्यालय शिव व्रत चिल्ड्रन एकेडमी में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। विद्यालय में आगमन पर छात्र-छात्राओं ने जोरदार तालियों से उनका स्वागत किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य रुद्र प्रताप सिंह ने निदेशक शशांक सिंह के निर्देशन में सारा चौधरी को सम्मान पत्र एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर वाइस प्रिंसिपल रवि सिंह सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।
सारा चौधरी ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि एक दिन के लिए तहसीलदार का कार्यभार संभालना उनके लिए गर्व का क्षण रहा। उन्होंने बताया कि तहसीलदार आशीष सिंह एवं उनकी पूरी टीम ने सहयोग कर उन्हें प्रशासनिक कार्यप्रणाली से परिचित कराया। सारा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बेटियों का आत्मविश्वास बढ़ता है और समाज में उनका स्थान और मजबूत होता है।
उन्होंने मिशन शक्ति के तहत चल रही योजनाओं को सराहते हुए कहा कि ऐसे अवसर मिलने से छात्राओं में नेतृत्व क्षमता विकसित होती है। सारा ने तहसील प्रशासन के साथ-साथ अपने विद्यालय परिवार — निदेशक शशांक सिंह, प्रधानाचार्य रुद्र प्रताप सिंह और वाइस प्रिंसिपल रवि सिंह का आभार व्यक्त किया।