सराय ख्वाजा भादो छठ मेला: झपटमारी गिरोह की आधा दर्जन महिला सदस्य गिरफ्तार
JAUNPUR NEWS जौनपुर :थाना सरायख्वाजा पुलिस टीम ने भादो छठ मेला में झपटमारी करने वाले गिरोह के आधा दर्जन महिलाओं को किया गिरफ्तार किया है कब्जे से 02 लाकेटएक चेन सहित लाकेट पीली धातु व 1800 रुपया नगद बरामद-
भादो छठ मेला सरायख्वाजा पर स्थित तालाब के किनारे शिव मंदिर के पास आज मेले में अचानक अफरातफरी का माहौल हो गया के प्रांगण मे स्थित पीपल के पेङ के पास महिला दर्शनार्थियों का शोर सुनाई दिया, शोर सुनकर पुलिस बल द्वारा जाकर देखा गया तो महिला दर्शनार्थियों द्वारा कुछ महिलाओ को पकड़ा गया था और पकड़ी गई महिलाओं पर चैन और लाकेट छीनने का आरोप लगा रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताविक . शिकायतकर्ता सरस्वती देवी पत्नी स्व0 अतारु विश्वकर्मा निवासी एतमादपुर पसियाना थाना खेतासराय जौनपुर द्वारा बताया गया कि मेरे गले मे मोतियों की माला मे लगे सोने के लाकेट के साथ लाल व गुलाबी रंग की साड़ी पहने महिलाओं मे से किसी ने छीन लिया है, एक लाल व सफेद रंगे मोतियों की माला मे पिरोया हुआ पीली धातु का लाकेट रेखा व निशा से बरामद हुआ, जिसे महिला दर्शनार्थी सरस्वती देवी उपरोक्त अपने लाकेट का होना तस्दीक किया।
दूसरी शिकायतकर्ता पूजा यादव पत्नी सन्तोष यादव निवासी कुहिया थाना सरायख्वाजा द्वारा बताया गया कि छोटे पर्स मे रखा सोने का लाकेट व कुछ पैसा चोरी कर लिया गया है, जो सुनीता से एक लाकेट पीली धातू का बरामद हुआ तथा साथी महिला रिया से 650 रुपये जिसमे 500 की एक नोट 100 तथा 50 रु0 की एक –एक नोट बरामद हुई, जिसे शिकायतकर्ता द्वारा तस्दीक किया गया।
.इसी क्रम में शिकायतकर्ता बदामा देवी पत्नी स्व0 जीत निवासी सरायख्वाजा थाना सरायख्वाजा जौनपुर द्वारा बताया गया कि सामान छुपाने के बावजूद एक चैन, लॉकेट पैसा चोरी कर लिया गया है, जो सिंकू तथा रीना से तलाशी के दौरान बरामद किया गया। जिसे शिकायतकर्ता द्वारा तस्दीक किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 514/25धारा 112,317(2) बीएनएस पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्तागण के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
पुलिस की पूछताछ पकड़ी गई महिलाओ ने बताया कि उनके द्वारा ही पर्स, लाकेट चेन, झपट लेना बताया गया, पकड़ी गई सभी अभियुक्तों का एक ही प्रकार का अपराध एवं एक गोल के रुप मे एक ही साथ पकड़ा जाना इनका एक संगठित गिरोह होने की शंका होने पर कड़ाई से पुनः पूछताछ करने पर बताया गया कि हम लोग एक दूसरे से पहले से परिचित है तथा जरिये मोबाईल एक दूसरे से सम्पर्क मे रहते है। हम लोगो का 06 लोगो का समुह है, मेला व दर्शन करने वाले स्थानो पर जहाँ भीड़ होती है, आपस मे बात करके पहुँच जाते है, चेन पहनी महिलाओ और पर्स वाली महिलाओ को घेर कर धक्का मुक्की का माहौल बनाकर उनके चेन व पर्स छीन लेते है।
गिरफ्तार महिलाओ का नाम पता इस प्रकार है
रेखा पत्नी अमरजीत निवासी ग्राम रैनी थाना दक्षिण टोला जनपद मऊ, निशा पुत्री राजेश हरिजन निवासी ग्राम रैनी थाना दक्षिण टोला जनपद मऊ सुनीता पत्नी महंथू हरिजन उर्फ हंगता निवासी एलाही थाना आसपुर देवसारा जनपद प्रतापगढ,.रिया पुत्री शिवबचन निवासी सराय थाना करौदी कला जनपद सुल्तानपुर, सिंकू पत्नी अभिषेक हरिजन निवासी कठवा मोल थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर.,रीना पत्नी उमेश हरिजन निवासी माता पोखरा मिर्जा हाजीपुर थाना दक्षिण टोला जनपद मऊ की निवासी है l
यह भी पढ़े : JAUNPUR CRIME: प्रेमी ने प्रेमिका को दिया दर्दनाक मौत