Friday, October 31, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरJAUNPUR NEWS,सरदार पटेल ने  एकीकरण महती भूमिका निभाई  

JAUNPUR NEWS,सरदार पटेल ने  एकीकरण महती भूमिका निभाई  

JAUNPUR NEWS जौनपुर : सिविल कोर्ट में स्थित जिला शासकीय अधिवक्ता कार्यालय में स्वतंत्रता सेनानी व पूर्व गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के जंयती पर आयोजित कार्यक्रम अवसर की अध्यक्षता  शासकीय अधिवक्ता व भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष हरिश्चंद्र सिंह ने कहा कि सरदार पटेल जैसा दृढ़ निश्चयी व्यक्ति नहीं होता तो‌ भारत का जैसा स्वरूप दिख रहा है वैसा नहीं दिखता। कार्यक्रम को संबोधित करते पूर्व जिला शासकीय अधिवक्ता व चीफ डिफेंस काउंसिल अनिल कुमार सिंह कप्तान ने कहा कि सरदार पटेल संविधान निर्माण व‌ राज्यों के एकीकरण महती भूमिका निभाई और इसको भुलाया नहीं जा सकता।

कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के डिप्टी चीफ डिफेंस काउंसिल  डा दिलीप कुमार सिंह ने कहा ने कहा कि सरदार पटेल गृहमंत्री नहीं होते‌ तो जम्मू-कश्मीर भारत का नहीं हो पाता। और कभी भी 565 रियासतें एक नहीं हो पाती।सरदार पटेल बरदौली गुजरात में कृषि  परअंग्रेजो‌ द्वारा थोपे गए कर के विरोध में एक बड़ा किसान‌ आन्दोलन खड़ा किया था। कार्यक्रम को डीजीसी सिविल मनोज गुप्ता, शासकीय अधिवक्ता अरूण पाठक, शासकीय अधिवक्ता आशीष सिंह ने संबोधित किया।

कार्यक्रम के पूर्व डीजीसी लालबहादुर पाल , डीजीसी मनोज गुप्ता, अनिल सिंह कप्तान,व डा दिलीप कुमार सिंह व हरिश्चंद्र सिंह ने सरदार पटेल के चित्र माल्यार्पण किया और फिर सभी शासकीय अधिवक्ताओं ने सरदार पटेल के चित्र पर बारी बारी से माल्यार्पण किया। कार्यक्रम का संचालन शासकीय अधिवक्ता सतीश रघुवंशी ने किया और डीजीसी फौजदारी लाल बहादुर पाल ने उपस्थित लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में शासकीय अधिवक्ताओं में से कमलेश राय, राजेश उपाध्याय, राजेश श्रीवास्तव,प्रसून श्रीवास्तव, ‌प्रदीप कुमार ‌ रघुवंश सहाय रमेश पाल,राम प्रकाश सिंह, वीरेंद्र प्रताप मौर्य, अरुण पांडेय, वेदप्रकाश तिवारी, संतोष उपाध्याय, विनीत शुक्ला,‌ मुकेश कुमार मौर्य अशोक उपाध्याय ‌ कौशलेंद्र सिंह ‌ पवन पांडे ‌ विजय प्रकाश सिंह ‌ रामप्रकाश सिंह रणंजय सिंह ‌ राजेश उपाध्याय ‌ संजय श्रीवास्तव सहित ‌ बहुत से अधिवक्ता उपस्थित थे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments