School Chalo Abhiyaan 2025 जौनपुर : स्कूल चलो अभियान और पौधरोपण व स्वच्छता जागरूकता अभियान का बीएसए ने किया शुभारम्भ।बीएसए डॉ0 गोरखनाथ पटेल ने शाहगंज ब्लाक के पीएम श्री उ0प्रा0 विद्यालय चकराज सहावे (कक्षा 01 से 08) में स्कूल चलो अभियान और पौधारोपण व स्वच्छता जागरूकता अभियान का शुभारम्भ किया। बीएसए ने स्कूल चलो अभियान रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली में बच्चे स्कूल चलो अभियान सम्बन्धी नारों-स्लोगन की तख्ती-बैनर लिए चल रहे थे। बच्चों ने रैली के दौरान प्रेरणादायक नारे लगाए। उन्होंने ’हर घर में एक दीप जलेगा, हर बच्चा स्कूल चलेगा’ का सन्देश दिया। साथ ही ’हम बच्चों का नारा है, शिक्षा अधिकार हमारा है’ और ’आधी रोटी खाएंगे, स्कूल जरूर जाएंगे’ जैसे नारों से ग्रामीणों को जागरूक किया।
बीएसए, समस्त एबीएसए और शिक्षकों ने रैली के माध्यम से घर-घर जाकर अभिभावकों को उनके बच्चों के नामांकन व शत-प्रतिशत उपस्थिति के लिए प्रेरित किया।गाँव में चौपाल लगाई गई और चौपाल में बच्चों का जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने फार्म भरकर नामांकन किया और बच्चों का माला पहनाकर स्वागत व अभिनन्दन किया। नामांकित बच्चों को पुस्तक व कापी-पेन भी दी गयी। बीएसए, एबीएसए व शिक्षकों ने घास साफ कर ,झाड़ू लगाकर साफ-सफाई करते हुए अन्य लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया।
एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत विद्यालय परिसर में फलदार व छायादार पौधे रोपित किए गए।बीएसए ने कहा कि स्कूल चलो अभियान, स्वच्छता अभियान और पौधारोपण, ये तीनों ही शिक्षा और पर्यावरण से जुड़े महत्वपूर्ण अभियान हैं।स्कूल चलो अभियान“ का उद्देश्य बच्चों को स्कूल भेजने और शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करना है, जबकि “स्वच्छता अभियान“ का उद्देश्य स्कूलों और आसपास के वातावरण को साफ-सुथरा रखना है। “पौधारोपण“ अभियान का उद्देश्य पर्यावरण को हरा-भरा बनाना और पेड़ों को लगाना है।
School Chalo Abhiyaan अभियानों का उद्देश्य छात्रों और समाज के लिए एक बेहतर भविष्य का निर्माण करना है।खण्ड शिक्षा अधिकारी शाहगंज बसन्त कुमार शुक्ला ने लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि इन तीनों अभियानों के माध्यम से, छात्रों को न केवल शिक्षा और स्वच्छता के महत्व को समझने में मदद मिलती है, बल्कि वे एक बेहतर और स्वस्थ जीवन जीने के लिए भी प्रेरित होते हैं। उन्होंने कहा कि 06 से 14 वर्ष वर्ग के सभी बच्चों का नामांकन करना है। प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश वर्मा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, प्रधान तबरेज़ पंकज सिंह, सै0 मो0 मुस्तफा, अशोक कुमार मौर्य, सहायक पटल विन्ध्यवासिनी उपाध्याय, एसआरजी कमलेश यादव व अजय मौर्य, एसएमसी अध्यक्ष तिलकधारी राजभर आदि सहित शिक्षक, शिक्षामित्र व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।