jaunpur News: लगातार बारिश से विद्यालय की दीवार ढही,टला बड़ा हादसा

0
jaunpur News: लगातार बारिश से विद्यालय की दीवार ढही,टला बड़ा हादसा
jaunpur news

The school wall collapsed due to continuous rain, a major accident was averted ,jaunpur news

JAUNPUR NEWS TODAY खेतासराय(जौनपुर) विकासखण्ड शाहगंज अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय कलापुर में रविवार की देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। क्षेत्र में हो रही लगातार मूसलधार बारिश के चलते विद्यालय की लगभग 40 मीटर लंबी बाउंड्री वॉल अचानक भरभरा कर गिर गई। सौभाग्यवश घटना के समय विद्यालय बंद था और आस-पास कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार मौर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि भारी वर्षा के कारण भूमि की पकड़ ढीली हो गई थी, जिससे बाउंड्री वॉल की नींव कमजोर हो गई और अंततः वह गिर गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना ग्राम प्रधान को दे दी गई है, साथ ही संबंधित सूचना विभाग को भी अवगत करा दिया गया है, ताकि शीघ्र मरम्मत कार्य शुरू कराया जा सके।

बाउंड्रीवाल गिरन से विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को लेकर अब विशेष चिंता का विषय बन गया है, क्योंकि बाउंड्री वॉल बच्चों को आवारा जानवरों और बाहरी हस्तक्षेप से सुरक्षा प्रदान करती है। बाउंड्री गिरने से विद्यालय परिसर पूरी तरह खुला हो गया है, जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

विदित हो कि पिछले कुछ दिनों से जनपद जौनपुर में लगातार तेज बारिश हो रही है, जिससे कई स्थानों पर जल-भराव और मिट्टी धंसने की घटनाएं सामने आई हैं। ऐसे में विद्यालयों और सार्वजनिक स्थलों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन को और अधिक सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here