खेतासराय (जौनपुर) आदर्श भारती महाविद्यालय के स्काउट गाइड छात्रों ने मंगलवार को कस्बा में जन जागरूकता रैली निकाली। रैली के जरिये छात्रों ने स्वच्छता पर ध्यान देने, बेटियों की सुरक्षा और लोकसभा चुनाव में मतदान करने को जागरूक किया। महाविद्यालय परिसर में प्राचार्य विनय सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया।
रैली में शामिल शिक्षा शास्त्र विभाग के स्काउट गाइड छात्र विभिन्न स्लोगन की तख्तियां हाथों में लिए चल रहे थे। पूरे कस्बे का भ्रमण करने के बाद रैली पुनः महाविद्यालय परिसर में पहुंच कर संपन्न हुई। जहां स्काउट गाइड के प्रशिक्षक अवनीश चौधरी ने आवश्यक जानकारी दी। इस मौके पर विभागाध्यक्ष मुकेश पाठक, अजय तिवारी, चंद्रवीर सिंह, अखिलेश चन्द्र मिश्र, डॉ.श्याम जी पाण्डेय, डॉ.विजय कुमार पाण्डेय, विकास पाण्डेय, डा.गिरीश चन्द्र मिश्रा उपस्थित रहे ।