सिधाई गांव में गो संरक्षण केंद्र का एसडीएम ने किया गौ माता पूजन
शाहगंज, जौनपुर। शासन के मंशानुरूप गोवर्धन पूजा के शुभ अवसर पर जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र के निर्देश में तहसील शाहगंज स्थित ग्राम सिधाई में गो संरक्षण केंद्र का निरीक्षण कर गौमाता का पूजन किया गया। इस दौरान उपजिलाधिकारी राजेश चौरसिया व तहसीलदार आशीष कुमार सिंह द्वारा गौमाता का पूजन किया गया तथा गौपूजन के पश्चात गोवंश संरक्षण एवं गौसंवर्धन के प्रति उपस्थित समस्त को संकल्प शपथ दिलाई गई और गोवंशो को गुड़, केला ,चना तथा हरा चारा खिलाया गया। इस दौरान उपजिलाधिकारी द्वारा गौशाला में व्यवस्थाएं देखी गई।
गौशाला में व्यवस्था में सुधार की अवश्यकता हेतु संचालक, प्रधान, सचिव एवं पशु चिकित्सक को निर्देशित किया गया कि गोवंशों के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण,समय से भूसा, चारा इत्यादि खिलाने हेतु निर्देश दिए गए। इस मौके पर उपजिलाधिकारी ने बताया कि गोवर्धन पूजा के उपलक्ष्य में गौशाला में आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस अवसर पर तहसीलदार शाहगंज ने बताया कि गाय ही साक्षात भगवान है यह बात हमारे ध्यान में जाए और ऐसा ध्यान करके गौ सेवा की जाए तो गौ सेवा से भगवत प्राप्ति संभव है।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी राजेश चौरसिया, तहसीलदार आशीष कुमार सिंह, कस्बा लेखपाल रितुराज चौधरी,पंकज पटेल, शिवप्रसाद, ग्राम प्रधान, व सचिव,पशु चिकित्सक सहित अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।