back to top

मडियाहू के एसडीएम ने बेमौसम बारिश से हुए नुकसान को देखने,पहुंचे खेत खलिहान 

JAUNPUR मडियाहू के एसडीएम ने बेमौसम बारिश से हुए नुकसान को देखने,पहुंचे खेत खलिहान जिलाधिकारी रविंद्र कुमार माँदड़ के निर्देश के क्रम में उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार द्वारा संबंधित तहसीलों में बेमौसम बारिश से हुई क्षति के आकलन हेतु निरीक्षण कर जानकारी ली गई। स दौरान पाया गया कि किसी भी किसान के यहां बारिश की वजह से फसलों को किसी भी प्रकार की क्षति नहीं है।

उप जिलाधिकारी मड़ियाहूं कुणाल गौरव के द्वारा ग्राम सराय कालिदास व खिजीरपुर, सेउर, अदहनपुर, गोठाव, मनीपुर के निरीक्षण में फसल नुकसान नहीं पाया गया। तहसील मछलीशहर के ग्राम परहित, मथुरा, जुराऊपुर के निरीक्षण के दौरान किसी भी प्रकार की फसल की हानि नहीं पाई ग  सदर तहसील के ग्राम पुरंदरपट्टी, बिन्दोपट्टी हरसिंह पट्टी के निरीक्षण के दौरान फसल को कोई क्षति नहीं हुई है।

यह भी पढ़े ; जौनपुर लोक सभा प्रत्याशी घोषित होते ही,मायूस हुए टिकट की कतार मे खङे नेता

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments