Thursday, December 12, 2024
Homeन्यूज़शिक्षाजौनपुर राज कालेज शिविर के द्वितीय सत्र में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ...

जौनपुर राज कालेज शिविर के द्वितीय सत्र में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर संगोष्ठी आयोजित

Seminar on Beti Bachao Beti Padhao organized in the second session of Jaunpur Raj College Camp.

जौनपुरः राजा श्रीकृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जौनपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन चारो इकाइयों के संयुक्त तत्वाधान में स्वयंसेवियों द्वारा शिविर के प्रथम सत्र में चयनित ग्राम सभा में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान पर एक रैली निकाली गई रैली के माध्यम से ग्रामवासियों को बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ हेतु जागरूक किया गया। चयनित गावों में स्वयं सेवक सेविकाओं द्वारा बेटियो से वार्ता कर उन्हे पढ़ने के लिए जागरूक किया गया उनका उत्साह बढ़ाया गया। रैली अपने चयनित ग्रामों से होते हुए पुनः शिविर स्थल वापस आयी। 

IMG 20240307 WA00912

शिविर के द्वितीय सत्र में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर एक संगोष्ठी आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ० जान्हवी श्रीवास्तव, मनोविज्ञान विभाग, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ० विष्णु चंद्र त्रिपाठी रहे। अतिथियों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं विषय पर अपना सम्बोधन दिया। तत्पश्चात स्वयंसेवियो द्वारा पूछे गये प्रश्नों का उत्तर भी दिया जिससे स्वयंसेवी पूर्ण रूप से संतुष्ट दिखाई दिये।

इसके पूर्व वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ० विजय प्रताप तिवारी एवं डॉ० राजेंद्र सिंह, डॉ० मधु पाठक द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम प्रदान कर स्वागत किया गया।

इस अवसर पर डाॅ0 श्याम सुंदर उपाध्याय, ओमप्रकाश, स्वयं यादव, संतोष शुक्ला, आफताब, विशेष राव, श्रृष्टि मौर्य, प्रियंसी यादव, अर्पिता साहू, प्रतिभा यादव सहित स्वयंसेवी उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी आफताब ने किया तथा आभार डाॅ0 मधु पाठक ने किया।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments