Wednesday, February 5, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरसड़क सुरक्षा विषय पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन

सड़क सुरक्षा विषय पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन

JAUNPUR NEWS : सड़क सुरक्षा विषय पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन राम अवध यादव गन्ना कृषक महाविद्यालय ताखा, शाहगंज जौनपुर में ” सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान” चलाया गया, जिसके अंतर्गत “सड़क सुरक्षा क्यों और कैसे?” विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में इतिहास विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.अनुज प्रताप सिंह ने यातायात सुरक्षा पर विशेष प्रकाश डाला, विशिष्ट वक्ता के रूप में डॉ. रामशब्द यादव जी ने हेलमेट की उपयोगिता बताया, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉ. सुधाकर सिंह जी ने बच्चों को सड़क पार करने के नियम व ट्राफिक लाइटों की उपयोगिता बताया। कार्यक्रम का संचालन ,डाॅ. विपिन वर्मा व वीरेंद्र कुमार ने किया,उक्त कार्यक्रम में डॉ.आकांक्षा यादव,डाॅ. महेंद्र कुमार,डाॅ. अजय यादव,डाॅ.राजेश यादव,डाॅ.रामबचन,डॉ.शेषमणि यादव,सत्यसरन, देवेन्द्र, सहित महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।
कार्यक्रम के संयोजक राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी शैलेन्द्र मणि त्रिपाठी रहे।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments