Friday, December 19, 2025
Homeक्राइमjaunpur ccrime,शादी समारोह में मारपीट करने वाले सात आरोपी गिरफ्तार

jaunpur ccrime,शादी समारोह में मारपीट करने वाले सात आरोपी गिरफ्तार

JAUNPUR CRIME खेतासराय(जौनपुर) क्षेत्र के  मानीखुर्द में बीती रात खुशी का माहौल उस समय तनाव में बदल गया जब शादी समारोह में कुछ अराजक तत्वों ने उत्पात मचा दिया। गांव निवासी भारत नाथ यादव की पुत्री रुपाली यादव की शादी थी, जिसमें आजमगढ़ जिले के कनरा गांव से बारात आई थी। बारात का स्वागत और वैवाहिक रस्में चल रही थीं कि तभी गांव के ही कुछ शरारती तत्वों ने बिना किसी कारण बारातियों से विवाद छेड़ दिया।

देखते ही देखते विवाद मारपीट में बदल गया, जिससे समारोह में अफरा-तफरी मच गई। शादी में आए मेहमानों और बारातियों में दहशत फैल गई। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मानीकला चौकी प्रभारी अपनी टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया।

पुलिस ने मारपीट में शामिल सात अराजक तत्वों को मौके से हिरासत में ले लिया। चौकी प्रभारी मानीकला ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपियों पर शांतिभंग की कार्रवाई करते हुए चालान कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि शादी समारोह में कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments