खेतासराय(जौनपुर): शुक्रवार को खेतासराय पुलिस टीम ने क्षेत्र के विभिन्न जगहों से शांति व्यवस्था बनाने में खलल डालने वाले सात व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को संबंधित धाराओं में चालान न्यायालय भेज दिया।
थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि रोशन कुमार बिन्द (19 वर्ष) पुत्र मुन्नी लाल बिन्द, चुन्नी लाल (44 वर्ष) पुत्र शंतू राम, निवासीगण झासेपुर, सचिन भारती (28 वर्ष) पुत्र राम प्रसाद भारती, शिवम कुमार (20 वर्ष) पुत्र स्व. राजेन्द्र प्रसाद, निवासीगण मानीकला, आकाश राजभर (20 वर्ष) पुत्र विजय राजभर, निवासी अमरेथुआ, श्यामसुन्दर गुप्ता (35 वर्ष) पुत्र दयाशंकर गुप्ता, निवासी चौकिया गुरैनी व आशीष श्रीवास्तव (32 वर्ष) पुत्र कौशल श्रीवास्तव निवासी कस्बा खेतासराय को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार सभी आरोपितों के विरुद्ध विधिक कार्यवाई करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया।





