Thursday, December 5, 2024
Homeक्राइमSHAHGANJ CRIME:चोरी की योजना बनाते तीन चोर गिरफ्तार 

SHAHGANJ CRIME:चोरी की योजना बनाते तीन चोर गिरफ्तार 

SHAHGANJ CRIME NEWS जौनपुर शाहगंज थाने की पुलिस ने चोरी की योजना बनाते हुए तीन अभियुक्तों को  गिरफ्तार किया है कब्जे से तमंचा कारतूस भी बरामद हुआ है पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार  जनपद के द्वारा अपराध की रोकथाम व अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम  में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी शाहगंज के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक शाहगंज कुशल नेतृत्व में शाहगंज पुलिस द्वारा मुखबीर खास की सूचना पर 03 शातिर अभियुक्तों को आजमगढ़ रोड यादव ढाबा के सामने से एक तमन्चा .315 बोर व एक जिन्दा कारतूस .315 बोर लोहे की रॉड, कटर, छैनी आदि के साथ गिरफ्तार किया गया।

उक्त के संबंध में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए  न्यायालय भेजा जा रहा है।गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता व अपराधिक इतिहास की बात करे तो .साबू पुत्र फूल हसन निवासी गनीमत नगर थाना भोजपुर मुरादाबाद का रहने वाला है 2.वसीम पुत्र हसीन निवासी अक्का बीकनपुर थाना भोजपुर जनपद मुरादाबाद तीसरेअभियुक्त का नाम .मोनिस पुत्र मोहसिन निवासी अक्का बीकनपुर थाना भोजपुर जनपद मुरादाबाद है l

SHAHGANJ CRIME

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments