ल्फ़िकार अलम व ज़ुलजना के साथ निकला पांचवी मोहर्रम का जुलूस
शाहगंज [ जौनपुर ] स्थानीय क्षेत्र के बड़ागांव चहार रौज़ा स्थित मंगलवार को शाम लगभग 02:30 बजे पांचवी मोहर्रम का जुलूस बरामद किया गया।जुलूस का आरंभ मौलाना सैयद आज़मी अब्बास की तकरीर द्वारा किया गया।जुलूस की अध्यक्षता सदरे हुसैनी मिशन सैयद जीशान हैदर द्वारा की गई। जुलूस का संचालन असगर मेंहदी गुड्डू द्वारा किया गया।इसके बाद अंजुमन नासरुल अज़ा के साहिबे व्याज असलम, वकील, अशफ़ाक हुसैन,मैय हमराह नौहा व सीना ज़नी करते हुए जुलूस को आगे बढ़ाते रहे।
आपको बता दे कि यह जुलूस अपने प्राचीन मार्ग से होता बड़ागांव बाज़ार मार्ग से होता हुआ पंजे शरीफ पर जाकर संपन्न किया गया।जिसमें स्थानीय अंजुमनों ने अपना अहम योगदान निभाते हुए जुलूस को सह कुशल संपन्न कराया।
जिसकी अंतिम मर्सिया तकरीर सैयद एजाज आब्दी द्वारा किया गया।जुलूस की सुरक्षा के लिए शाहगंज कोतवाली उप निरीक्षक मुन्ना लाल शर्मा,आनंद यादव, मय हमराह साथियों के साथ तैनात रहे।जुलूस के दौरान सैयद परवेज़ मेहदी शहर अर्शी, मोहम्मद वारिस हाशमी, समीम हैदर, हसन मेहंदी, बबलू इलेक्ट्रीशियन, रईस अहमद, ज़फ़र, एज़ाज बुद्धू, ज़ाकिर हुसैन, अबूज़र आब्दी,समेत सैकड़ों लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।