Tuesday, August 5, 2025
Homeधर्मSHAHGANJ महादेव मंदिर पर 22 वॉं भंडारे का हुआ आयोजन

SHAHGANJ महादेव मंदिर पर 22 वॉं भंडारे का हुआ आयोजन

भक्तो ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर जागरण में झूमकर नाचे


जौनपुर: शाहगंज, महादेव तिराहा खुटहन रोड स्थित महादेव मंदिर पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विशाल भंडारे एवं शिव जागरण का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर भक्ति संगीत का आनंद उठाया।
इस मंदिर के विषय में बताते हुए सुनील कुमार अग्रहरि टप्पू ने कहा कि आज से 21 साल पहले इस शिव मंदिर की स्थापना लोगों के सहयोग से किया गया था तब से लेकर आज तक निर्वाध गति से हर साल विशाल भंडारे एवं शिव जागरण का आयोजन किया जाता है। आज इस मंदिर का 22 वॉं भंडारा भगवान् भोलेनाथ की कृपा से हो रहा है।
मंदिर समिति के पदाधिकारी राकेश कुमार श्रीवास्तव बच्चू लाला ने कहा कि इतना बड़ा आयोजन करना करना हमारे जैसे तुच्छ मानव के लिए संभव नहीं है यह सब भगवान् भोले बाबा की असीम कृपा हैं जो यह आयोजन हर साल होता है।आपको बताते चले कि इस विशाल भंडारे में सिर्फ क्षेत्र के ही भक्त सम्मिलित नहीं होते बल्कि गाँव देहात के लोग भी इसमें सम्मिलित हो कर प्रसाद ग्रहण करते हैं तथा जागरण का आनंद उठाते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments