Sunday, July 20, 2025
Homeन्यूज़SHAHGANJ NEWS:70 वर्ष से ऊपर वालों को मिला लाभ

SHAHGANJ NEWS:70 वर्ष से ऊपर वालों को मिला लाभ

SHAHGANJ NEWS शाहगंज (जौनपुर), । श्रीरामपुर वार्ड में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा मंगलवार को आयुष्मान भारत योजना के तहत शिविर लगाकर पात्र नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। यह शिविर स्थानीय सभासद सिकंदर साहू के प्रतिष्ठान पर आयोजित किया गया, जहां स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ आयुष्मान मित्रों ने मिलकर रजिस्ट्रेशन और कार्ड वितरण का कार्य संपन्न कराया।

इस संबंध में आयुष्मान मित्र प्रवीण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक करीब 100 पात्र लोगों के कार्ड बनाए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि यह अभियान आगे भी नगर के अन्य वार्डों में चलता रहेगा ताकि अधिक से अधिक नागरिक इस योजना का लाभ उठा सकें।

विशेष रूप से उन्होंने यह भी बताया कि 70 वर्ष से अधिक आयु वाले वरिष्ठ नागरिकों को योजना के अंतर्गत विशेष लाभ मिलता है, जिसमें अस्पताल में भर्ती पर ₹5 लाख तक का मुफ्त इलाज, पूर्ववर्ती बीमारियों का कवर, और नगद रहित उपचार की सुविधा भी शामिल है। इस उम्र के बुज़ुर्गों को केवल आधार कार्ड और राशन कार्ड के माध्यम से पंजीकरण कराकर कार्ड बनवाना होता है।

सभासद सिकंदर साहू ने इस मौके पर कहा कि “मेरे द्वारा वार्ड में जो भी पात्र नागरिक थे, उनके आयुष्मान कार्ड बनवा दिए गए हैं। यदि किसी पात्र व्यक्ति का कार्ड किसी कारणवश छूट गया हो तो वह मुझसे या स्वास्थ्य विभाग से संपर्क कर सकता है। उसे योजना से जोड़कर कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा। हमारा लक्ष्य है कि वार्ड में कोई भी पात्र नागरिक इस योजना से वंचित न रहे।”इस अवसर पर क्षेत्रवासियों ने स्वास्थ्य विभाग और सभासद द्वारा किए गए इस प्रयास की सराहना की और इसे एक जनकल्याणकारी पहल बताया।

रिपोर्ट – मोहम्मद कासिम 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments