शाहगंज स्टार लायंस क्लब शाहगंज स्टार के अध्यक्ष अपने प्रतिष्ठान फैशन फर्स्ट निकट रामलीला भवन चौराहे पर पूजन कर सैकड़ों श्रद्धालुओ को प्रसाद एवं पानी वितरण
जौनपुर l शाहगंज में विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि कांवरिया संघ द्वारा महाशिवरात्रि के पावन पर्व श्री शंकर जी की बारात एवं शोभायात्रा तथा महाकाल की शाही सवारी (पालकी ) श्री काली चौरा मंदिर पक्का पोखरा से उठकर नगर भ्रमण करते हुए श्री भुवनेश्वरनाथ महादेव सिद्ध पीठ शंकरधाम बिलवाई के लिए प्रस्थान की ।जिसमें शिव भक्तों ने शोभायात्रा एवं शिव बारात में उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागी बने।
महाशिवरात्रि कांवरिया संघ के अध्यक्ष के साथ ही अन्य पदाधिकारियों इस आयोजन के बारे में जानकारी दी ।
साथ ही लायंस क्लब शाहगंज स्टार ने आयोजित किया महाशिवरात्रि कांवरिया संघ द्वारा शाही सवारी देवों के देव महादेव बाबा भोलेनाथ की बारात में प्रसाद वितरण
शाहगंज नगर की अंतरर्राष्ट्रीय सामाजिक संस्था लायंस क्लब शाहगंज स्टार लायंस क्लब शाहगंज स्टार के अध्यक्ष अपने प्रतिष्ठान फैशन फर्स्ट निकट रामलीला भवन चौराहे पर पूजन कर सैकड़ों श्रद्धालुओ को प्रसाद एवं पानी वितरण किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन एवं आभार संस्था अध्यक्ष मनीष अग्रहरि ने किया और कार्यक्रम को सफल बनाने में लायन रूपेश जायसवाल, लायन मनोज जायसवाल,लायन रविकांत जायसवाल, लायन मनोज पांडेय ,लायन मनीष श्रीवास्तव, लायन शिम प्रकाश सिम्पू, लायन रितेश आर्या , लायन राजीव गुप्ता गुप्ता (गप्पू),लिओ चंदन अग्रहरि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
- mohammad kasim