Wednesday, March 12, 2025
Homeन्यूज़शिक्षाराष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर का पाचवां दिन

राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर का पाचवां दिन

राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर का पाचवां दिन–फरीदुल हक मेमोरियल पी जी कॉलेज तालिमाबाद सबरहद

शाहगंज [ जौनपुर] में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर के पाचवां दिन मतदाता जागरूकता रैली मजडीहा, डोमनपुर,उसरहट्टा, सबरहद गाव में निकाली गयी । मतदाता जागरूकता से आम जनमानस को अवगत कराना था।उसमें मतदान के महत्व को बताना था स्वयंसेवको में रिकां,रोली, असरा अनम, मरियम असलम आमरीन,उज्मा खान, अभिषेक कुमार,खुशी चौहान, अं

कित राजभर, अफरा खान ने तत्परता के साथ जागरूक किया। भोजनोपरान्त बौद्धिक कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस सत्र के मुख्य अतिथि डॉ रामचन्द्र मौर्य जीरहे।कार्यक्रम में अफरा, प्रिन्स कुमार, खुशी, अकिता,प्रियंका, अंजली गुप्ता ने मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला।मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहां कि वर्तमान परिवेश में अगर हम मतदान के प्रति जागरूक नहीं होंगे तो आने वाला भविष्य हमारा बेहतर नहीं होगा इसलिए बेहतर भविष्य के लिए और लोकतंत्र के लिए मतदान अति आवश्यक है जिससे एक बेहतर समाज के साथ-साथ मजबूत लोकतंत्र की भी परिकल्पना सुनिश्चित होगी।इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक डॉ राकेश सिंह, श्री रेयाज अहमद, डॉ संजय यादव, श्री धूरेन्द मौर्य, डॉ रविन्द्र यादव, डॉ विनय कुमार,श्रीमती अनिता देवी, डॉ पूजा रानी,डॉ भाष्कर तिवारी, डॉ रामचंद्र मौर्य,श्री खुर्शीद हसन खान, श्री अमित श्रीवास्तव,श्रीमती गीता यादव सहित कार्यक्रम अधिकारी डॉ अमित दयानाथ गुप्ता, डॉ अनामिका मिश्रा, डॉ शिव प्रसाद यादव, ओम प्रकाश चौरसिया ने भी अपने विचार व्यक्त किए कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त शिक्षक उपस्थित रहें।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments