Wednesday, March 12, 2025
Homeधर्ममहाशिवरात्रि कावरिया संघ शाहगंज की निकली  शिव बारात 

महाशिवरात्रि कावरिया संघ शाहगंज की निकली  शिव बारात 

शाहगंज (जौनपुर)। श्री महाशिवरात्रि काँवरिया संघ शाहगंज के द्वारा श्री शंकर जी की भव्य शोभायात्रा एवं शिव बारात निकाली गई जो नगर के पक्का पोखरा स्थित काली चौरा मंदिर से निकलकर पश्चिमी कौड़िया पुराना चौक,मानस मंदिर,शाहपंजा,चुडी मोहल्ला,रामलीला भवन कोतवाली चौक,सब्जी मंडी कोतवाली मार्ग,कलेक्टरगंज श्री रामपुर रोड डाकखाना त्रिमुहानी रोड,जेसीज चौराहा,अयोध्या मार्ग होते हुए बेलवाई श्री भुनेश्वरनाथ महादेव शंकरधाम मे पहुँच भक्तों ने जलाभिषेक किया।

उक्त शिव बारात में काँवरिया संघ के अध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रहरी सहित दिनेश मोदनवाल मनोज जायसवाल, मनीष अग्रहरि, शिव शंकर जायसवाल, बसंत लाल जायसवाल, रामकुमार अग्रहरि, अमरनाथ शर्मा, सुशील सेठ, ब्रजनाथ मोदनवाल शिवम जायसवाल गट्टू ओम प्रकाश, बैजनाथ व अशोक अग्रहरि आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। मनोज ड्रेसेज के अधिष्ठाता मनोज कुमार अग्रहरी एवं मुकेश कुमार मोदनवाल सहित उनके सदस्यों द्वारा तथा पक्का पोखरा पर लोगों द्वारा शोभायात्रा तथा शिव बारात का स्वागत किया गया।

  • mohammad kasim
LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments