हनुमान जी मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कलश यात्रा 21 जनवरी को SHAHGANJ NEWS
SHAHGANJ NEWS IN HINDI शाहगंज (जौनपुर)।धर्म प्रेमी सज्जनों तथा देवियों अपार हर्ष और गर्व के साथ सूचित किया जा रहा है कि 21 तारीख दिन मंगलवार को कोतवाली परिसर शाहगंज में हनुमान जी की मूर्ति की स्थापना होनी है, इसी पावन उपलक्ष्य में कल सुबह 10 बजे दिव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी जिसमें आप सब बड़ी से बड़ी संख्या में सम्मिलित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं। एवं 22 तारीख दिन बुधवार को सायंकाल में भजन संध्या और भंडारे का आयोजन है।अतः आप सभी से निवेदन है कि उक्त कार्यक्रमों में पहुंच कर भजन संध्या का आनंद लेते हुए भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागी बनें।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
नगर के एराकियाना मोहल्ले में 12 जनवरी को घर मे घुसकर पुरुष व महिला के साथ धारदार हथियार से मारपीट समेत महिला से अभद्रता करने के मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने छह लोगों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। उक्त मोहल्ला निवासी रिजवान पुत्र जियाउद्दीन ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि बीते एक सप्ताह पूर्व पीड़ित मोहल्ला स्थित अपने किराने की दुकान पर बैठा था उसी समय पुरानी रंजिश को लेकर उक्त मोहल्ला निवासी फरहान अख्तर, सुफियान अख्तर, व अदनान अख्तर पुत्रगण सलमान व इमरान अख्तर, जीशान अख्तर सलमान अख्तर पुत्रगण सैय्यद महमूद एक जुट होकर दुकान मे घुसकर गाली-गलौज करने लगे।
विरोध करने पर उक्त लोगों ने पीड़ित पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। शोरगुल सुनकर पीड़ित की बहन बचाने पहुची तो उक्त लोगों ने उसपर हमला कर अभद्रता करने लगे। शोरशराबे की आवाज़ सुनकर भीड़ इकट्ठा होते देख लोग मौके से फरार हो गए। जिसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस से किया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने उक्त लोगों पर सोमवार को विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटीं है।
- रिपोर्ट – मोहम्मद कासिम