SHAHGANJ NEWS:सातवें ताइक्वांडो स्पर्धा में हर्षिता सिंह की जीत 

0
73
SHAHGANJ NEWS:सातवें ताइक्वांडो स्पर्धा में हर्षिता सिंह की जीत 
SHAHGANJ NEWS:सातवें ताइक्वांडो स्पर्धा में हर्षिता सिंह की जीत 

SHAHGANJ NEWS शाहगंज जौनपुर। इंडियन ताइक्वांडो यूनियन शाहगंज के आर.एन टैगोर स्कूल में आयोजित सातवें राष्ट्रीय स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में शाहगंज क्षेत्र की सेंट थॉमस रोड़  निवासी दत्त चिकित्सा डॉ.वीर विक्रम सिंह की बहन हर्षिता सिंह प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता हासिल की ।जीत हासिल करने पर कोच दिनेश चौधरी सहित खिलाड़ी में सारांश यादव, प्रभा  पांडेय, राम तिवारी,श्याम तिवारी,आदि
 को बधाई दी।

जीत के बाद हर्षिता सिंह के घर आने पर परिवार में भाभी रूशाली सिंह ने तिलक लगा कर आरती कर के स्वागत किया। पिता डॉ. विनीत कुमार सिंह, माता सरोज सिंह ,भाई डॉ. वीर विक्रम सिंह, बहन सौम्या सिंह ने मिठाई खिलाकर बधाई दी। साथ जेसीआई शाहगंज सीटी की अध्यक्ष दीपा सेठ,लायंस क्लब शाहगंज स्टार के अध्यक्ष मनीष अग्रहरि , संस्कार भारती के अध्यक्ष रचित चौरसिया, नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष गीता जायसवाल, समाज सेवी विश्वनाथ अग्रहरि उर्फ विशु, आर्या अग्रहरि सहित नगर के सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों  एवं  शुभचिंतकों ने हर्षिता सिंह बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here