Monday, December 23, 2024
Homeन्यूज़SHAHGANJ ACCIDENT:ट्रैक्टर की चपेट में आने से छात्रा की मौत

SHAHGANJ ACCIDENT:ट्रैक्टर की चपेट में आने से छात्रा की मौत

SHAHGANJ पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेजा

SHAHGANJ ACCIDRNT [जौनपुर] शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत सड़क दुघर्टना में दादर पुल पर मिट्टी लदी ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक छात्रा की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आजमगढ़ जनपद के अम्बारी चौकी क्षेत्र के खंजहापुर गांव के बनतरिया निवासी 14 वर्षीय ख़ुशी यादव पुत्री मनोज यादव सेंट थामस इंटर कालेज की कक्षा 8 की छात्रा थी।

शनिवार को दोपहर में छुट्टी के बाद साइकिल से घर जा रही थी।कि दादर पुल पर पीछे से मिट्टी लदी तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ने छात्रा को रौद दिया। जिसके चलते मौके पर ही छात्रा की मौत हो गई। चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक अजीत सिंह चौहान व प्रभारी निरीक्षक रोहित मिश्रा मौके पर पहुंचे कर परिजनों को समझा-बुझाकर शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले चालक की तलाश में जुटी हुई है। मृतक छात्रा एक भाई दो बहन थी।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments