शाहगंज: फुटबाल टूर्नामेंट मे टान्डा MP व BR ने लहराया जीत का परचम

0
शाहगंज फुटबाल टूर्नामेंट मे टान्डा MP व BR ने लहराया जीत का परचम
शाहगंज फुटबाल टूर्नामेंट मे टान्डा MP व BR ने लहराया जीत का परचम

Shahganj: Tanda MP and BR hoisted the flag of victory in the football tournament.

  • शाहगंज स्टार स्पोर्टिंग क्लब शाहगंज द्वारा आयोजित फुटबाल टूर्नामेंट मे टान्डा और मध्य प्रदेश व विहार ने जीत का परचम लहराया


शाहगंज [ जौनपुर ] स्थानीय नगर के रामलीला मैदान मे चल रहे फुटबाल टूर्नामेंट मे पहला मैच इन्दारा और टान्डा के बीच खेला गया जिसमे टान्डा की टीम ने 4-0 से जीत हासिल की दूसरे मैच में मध्य प्रदेश और केराकत के बीच खेला गया जिसमे मध्य प्रदेश की टीम ने 4-0 की जीत हासिल की तीसरा मैच विहार और देवरिया के बीच खेला गया जिसमे विहार की टीम ने 2-0 से जीत हासिल कर जीत का परचम लहराया इस टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार कस्बा बलवन्त उपाध्याय ने सभी खिलाड़ियों से परिचय करते हुए बढिया खेल प्रर्दशन के उत्साहित किया इस अवसर पर समाज सेवी मनीस सिह टीम अध्यक्ष ने खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों को पुरस्कार भी दिया इस अवसर पर कमेटी अध्यक्ष मनीस सिह सीकर्एटरी ताहिर जफर खान कोषाध्यक्ष गणेश सिंह चौहान सहित सभी पदाधिकारी व समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे l

  • MOHAMMAD KASIM

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here