जौनपुर शाहगंज तहसील में स्थित ग्राम न्यायालय मे तैनात बाबू पर अधिवक्ताओं ने बुधवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदया को पत्रक भेजकर अधिवक्ताओं से एवं वादकारियों से अभद्र व्यवहार व धन उगाही का आरोप लगाया है। तहसील परिसर में तैनात अधिवक्ता अजय कुमार सिंह ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदया को पत्रक भेजकर आरोप लगाया कि लगभग चार वर्षों से ग्राम न्यायालय मे बाबू के पद पर तैनात रवि कुमार आय दिन अधिवक्ताओं व वादकारियों से झडप करते रहते हैं। आरोप है कि ऐसा इसलिए करते हैं कि जो वादी व प्रतिवादी उपस्थित पत्रावली में उनके मन मुताबिक सुविधा शुल्क देते हैं तो उनका कार्य आसानी से कर दिया जाता है। और जो वादी प्रतिवादी मनमुताबिक अनैतिक शुल्क देने मे असमर्थ हैं उनके साथ दुर्व्यवहार किया जाता है तथा उनसे रुपये लेने के लिए अदालत के समय से अंत तक विवाद किया जाता है।
आरोप है कि पत्रावली में पैसा मनमानी ढंग से वसूलने के लिए बाबू ने अपना एक सहायक आफिस में बैठा रखा है। जिसके माध्यम से अवैध धन उगाही किया जा रहा है। इस बात का अधिवक्ताओं द्वारा विरोध करने पर तरह-तरह की बाते बताकर बरगलाया जाता है कि हमें अन्य लोगों को भी देना पडता है। और कोर्ट तथा कार्यालय में स्टेशनरी का भी खर्चा होता है इसी पैसे से वहन करना पडता है इसलिए आप लोगो से सहयोग लिया जाता है। जिससे आजिज आकर अधिवक्ता एवं वादकारियों में काफी आक्रोश व्याप्त है। इस बात से परेशान होकर अधिवक्ताओं ने ग्राम न्यायाधिकारी श्रीमान विपिन कुमार चौरसिया समेत जिला एवं सत्र न्यायाधीश को पत्र भेजकर अवगत कराया।इस मौके पर बार संघ के अध्यक्ष भोलेंद्र कुमार यादव ,महामंत्री एडवोकेट डाक्टर दुर्गा प्रसाद , रवि प्रकाश श्रीवास्तव अधिवक्ता ,लक्ष्मी शंकर यादव, कुंवर अनुराग सिंह राणा, एडवोकेट राजीव कुमार सिंह डब्लू, लालजी यादव मोहम्मद सारिक खान, एडवोकेट राम सहाय, एडवोकेट धनपाल यादव, एडवोकेट स्कंद कुमार यादव, एडवोकेट विरेन्द्र सिंह, एडवोकेट अरविंद कुमार, एडवोकेट राज बहादुर, राम कृपाल सिंह, सहित सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित रहे।
यह यह भी पढ़े : डीएम साहब मुझे 500 रुपये ही घूस के नायब तहसीलदार देते है,मेरा पैसा बढ़ाया जाए
यह यह भी पढ़े : मंगेश यादव के जौनपुर घर पंहुचा सपा का प्रतिनिधि मंडल,हत्या की कही बात