शिवधाम कैलाश मानसरोवर मुक्ति आन्दोलन की हुंकार काशी से

शिवधाम कैलाश मानसरोवर मुक्ति आन्दोलन की हुंकार काशी से
शिवधाम कैलाश मानसरोवर मुक्ति आन्दोलन की हुंकार काशी से

शिवधाम कैलाश मानसरोवर मुक्ति आन्दोलन की हुंकार काशी से


शिवधाम कैलाश मानसरोवर मुक्ति आंदोलन की उत्तर प्रदेश कार्यकारणी की बैठक वाराणसी में आयोजित हुई । प्रदेश संयोजक अशोक कुमार जाटव के अध्यक्ष में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरविन्द केसरी के आवास पर आयोजित कार्यकारणी की बैठक में आन्दोलन के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह का अशोक कुमार जाटव ने स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।


मानवेन्द्र सिंह ने संगठन के उद्देश्य से अभी पदाधिकारियों को अवगत कराया तथा उपस्थित सदस्यों की सभी जिज्ञासाओं का उत्तर दिया।
राष्ट्रीय संरक्षक प्रोफेसर ओम प्रकाश सिंह ने सभी सदस्यों को कार्य करने की रणनीति से अवगत कराया । प्रो. सिंह ने जोर देकर कहा कि अभी हमारा प्राथमिक उद्देश्य जनजागरण होना चाहिए तथा उसको कैसे आसानी से किया जा सकता है उसपर विस्तृत जानकारी प्रदान की। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरविन्द केसरी ने कहा कि हमें मीडिया के सभी माध्यमों का उपयोग करना होगा। राष्ट्रीय मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि हमें अनुशासित होकर इसके उद्देश्य को ध्यान में रखकर प्रतिदिन एक घंटे देना होगा। प्रदेश सह संयोजक योगाचार्य भूमेश्वर ने कहा कि हमें हर जगह इस आंदोलन के बारे में बात कर जनजागरण करना होगा।


प्रदेश सह संयोजक मुकेश तिवारी ने कहा कि भारत के प्रत्येक नागरिक के आराध्य भोलेनाथ है इसलिए हमें प्रत्येक नागरिक से इस आंदोलन को जन आंदोलन बनाने में सहयोग मिलेगा। प्रदेश सहसंयोजक अमित सिंह ने कहा कि जब तक शिवधाम को मुक्त नहीं करा लूंगा तब तक चैन से नहीं बैठूंगा।
धन्यवाद ज्ञापन राष्ट्रीय सहमंत्री सौरभ सिंह ने किया।बैठक में सिद्धार्थ सिंह,अंकित गौड़ आदि उपस्थित रहे