Friday, December 19, 2025
Homeक्राइमघर जाते समय रास्ते में दुकानदार को बदमाशों ने पीटा

घर जाते समय रास्ते में दुकानदार को बदमाशों ने पीटा

स्थिति गम्भीर जिला अस्पताल रेफर

खेतासराय (जौनपुर) दुकान बन्द कर घर जाते समय तीन बाइक सवार नौ बदमाशों ने दुकानदार को पीट कर घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। घटना शुक्रवार रात्रि की है। नगर पंचायत खेतासराय स्थित थाने के गेट के बगल शिवम टाइल्स एवं पलम्बर के प्रोपाइटर शिवम चौरसिया (27 वर्ष) निवासी शेखपुर असरफपुर थाना खुटहन नित्य की भांति दुकान बन्द करके रात्रि घर जा रहे थे कि जैसे ही नौली बाजार से कलापुर रोड पर मुड़ कर थोड़ी ही दूर पहुँचे थे तभी पीछा कर रहे तीन बाइक पर सवार नौ लोग जोकि मुँह पर कपड़ा बांध रखा था गाड़ी को ओवर टेक कर हॉकी डंडे से पिटाई शुरू कर दिया साथ जा रहे पिता तहसीलदार हाथ जोड़ कर गिड़गिड़ाने लगे लेकिन हमलावरो ने एक न सुनी शिवम को मार पीट कर बुरी तरह घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए पिता ने इसकी सूचना डायल 112 पर दिया पुलिस ने पहुंच कर जांच पड़ताल किया घायल शिवम को प्राथमिक स्वास्थ केंद्र सोंधी लाया गया। जहाँ डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल मे जुट गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments