परिषदीय स्कूलों की खेलकूद प्रतियोगिता में दिखाया दम
खेतासराय (जौनपुर) विकास खंड शाहगंज सोंधी के परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन श्री द्वारिका प्रसाद इण्टर कॉलेज कॉलेज सफीपुर में किया गया।प्रतियोगिता में 200 मीटर प्राथमिक बालक दौड़ में अजीत कुमार प्रथम, द्वितीय रितिक सोनकर व तृतीय कृष सोनकर रहे। 200 मीटर प्राथमिक बालिका में प्रथम मुस्कान, द्वितीय आंशिक, तृतीय सपना रहीं। 200 मीटर जूनियर बालक में प्रथम हुरैरा,द्वितीय आलोक कुमार व तृतीय सौरभ रहे। 200 मीटर जूनियर बालिका में प्रथम अंशू यादव व द्वितीय सोनी व तृतीय स्थान पर निधि चुनी गई।
खोखो में जूनियर बालक व बालिका वर्ग से विद्यालय कलापुर, जूनियर मेंहदी व रंगोली प्रतियोगिता में विद्यालय कलापुर, कबड्डी में जूनियर बालक वर्ग से अजुर्नपुर और बालिका वर्ग से कलापुर विद्यालय रहा तथा प्राथमिक बालक वर्ग व बालिका वर्ग से खुदौली विद्यालय विजयी रहा। अंत में कार्यक्रम का संचालन कर रहे नोडल अधिकारी अशोक कुमार मौर्य ने ने खेल का महत्व प्रकाश डाला। इस दौरान मुख्य रूप से आशीष कुमार सिंह, खुर्शीद आलम, संदीप कुमार सिंह, शिव प्रकाश, साधना सरोज, सीमा यादव एवं अच्छेलाल यादव मौजूद रहे।