back to top
Monday, July 7, 2025
Homeन्यूज़शिक्षाJAUNPUR NEWS:श्रेष्ठा गुप्ता ने NEET परीक्षा किया पास,डॉक्टर बनेंगी 

JAUNPUR NEWS:श्रेष्ठा गुप्ता ने NEET परीक्षा किया पास,डॉक्टर बनेंगी 

Shrestha Gupta passed the NEET exam, will become a doctor

JAUNPUR NEWS खेतासराय (जौनपुर) कस्बा की होनहार छात्रा श्रेष्ठा गुप्ता ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) 2025 में 720 में से 554 नम्बर पाकर आल इंडिया रैंक 11074 प्राप्त कर जिले का नाम गौरवांवित किया है। उनकी इस उल्लेखनीय उपलब्धि से क्षेत्र में खुशी की लहर है और शिक्षा जगत में भी इसे प्रेरणास्रोत बताया जा रहा है। श्रेष्ठा ने कठिन परिश्रम, नियमित अभ्यास और आत्मविश्वास के बल पर इस प्रतिष्ठित परीक्षा को सफलता पूर्वक उत्तीर्ण किया। उन्होंने NEET जैसी कठिन परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन कर यह सिद्ध कर दिया कि समर्पण और निरंतरता से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।

श्रेष्ठा गुप्ता की प्रारंभिक शिक्षा केंद्रीय विद्यालय वाराणसी से और कक्षा 9 से 10 तक शिव ज्योति कोटा राजस्थान से तथा कक्षा 11 व 12 की परीक्षा यूएसएम दिल्ली से विज्ञान वर्ग में 12वीं की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की थी। मेडिकल क्षेत्र में जाने का सपना उन्होंने बचपन से ही देखा था, और उसी दिशा में उन्होंने अपने लक्ष्य को स्पष्ट रखा। वे प्रतिदिन निर्धारित समयानुसार पढ़ाई करती थीं और कठिन विषयों पर विशेष ध्यान देती थीं। उनकी इस उपलब्धि पर माता-पिता, शिक्षकगण एवं मित्रों ने हर्ष व्यक्त किया है। श्रेष्ठा के पिता डॉ. अमलेंद्र गुप्ता ने बताया कि, श्रेष्ठा बचपन से ही पढ़ाई में गंभीर रही है और उसे डॉक्टर बनने का जुनून था। उसने अपनी मेहनत से हमारा और जिले का नाम रोशन किया है।

श्रेष्ठा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और मार्गदर्शकों को दिया है। उन्होंने कहा, यह सफलता अकेले मेरी नहीं है। मेरे माता-पिता ने हर कदम पर मेरा साथ दिया। मेरे शिक्षकों ने मुझे हमेशा प्रेरित किया और सही दिशा में मार्गदर्शन दिया। श्रेष्ठा अब देश के किसी प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज में MBBS की पढ़ाई करके एक कुशल डॉक्टर बनने का सपना पूरा करना चाहती हैं। उनका उद्देश्य न केवल एक सफल चिकित्सक बनना है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में सेवा देकर समाज को कुछ लौटाना भी है।

उनकी इस उपलब्धि से जौनपुर ही नहीं, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश के विद्यार्थियों के लिए यह संदेश जाता है कि लगन, अनुशासन और धैर्य से किसी भी बड़े लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। डॉ.शौकत खान, डॉ.आलोक पालीवाल, दीपक गुप्ता प्रबंधक रामदेव विद्या मंदिर गुरैनी, डॉ. अरविन्द गुप्ता, मनीष गुप्ता भाजपा नेता, नवीन चतुर्वेदी, डॉ. सालिम, डॉ. प्रमोद भारद्वाज, सुभाष कुशवाहा भाजपा नेता, विनोद साहू पत्रकार, आनंद बरनवाल, अनूप गुप्ता समेत आदि लोगों ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी है।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments