जौनपुर: समाजसेवी अशोक कुमार अग्रहरि और मदर निसा फाउंडेशन के संयोजक फैजान अहमद ने जन सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सम्बंधित विभागों का ध्यान विभिन्न जन समस्याओं की ओर आकर्षित किया है। जिसमें नगर की सीमा से सटे गाँव में स्थित “साव का पोखरा” पर स्थित शंक का मंदिर, पोखरे की जीर्तशीर्ण अवस्था, उसी स्थान पर स्थित शवदाह स्थल, पर प्रकाश की व्यवस्था, मंदिर परिसर की समुचित साफ सफाई,आगामी महाकुम्भ मेले में जाने वाले तीर्थ यात्रियों की सुविधा हेतू सेंट थॉमस चौराहे, एवं महादेव तिराहे पर रेडियम युक्त सांकेतिक बोर्ड की व्यवस्था, पुरूष हास्पिटल से होतें हुए रेलवे क्रासिंग एवं स्टेशन तक जाने वाले विलुप्त होते मार्ग का निर्माण आदि।
दोनों समाजसेवियों ने बताया कि हमारे शहर की सीमा चार जनपदों की सीमा को छूती है जिस कारण प्रयागराज में लगने वाले महाकुम्भ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बहुत ज्यादा होती है ऐसे में इन दोनों स्थानो पर समुचित सांकेतिक रेडियम युक्त बोर्ड न होने से कई बार श्रद्धालु रात्रि के समय रास्ता भटक जाते हैं जिससे उन्हें बहुत परेशानी होती है। इन्ही सब जन सुविधाओं के लिए हमारी मांग है कि सम्बंधित विभाग इन पर जल्द से जल्द ध्यान दे तथा इसका समय रहते निस्तारण करें जिससे लोगों को परेशानी से निजा़त मिल सकें।
- MOHAMMAD KASIM