प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शाहगंज ब्लाक पर पात्रता सर्वे पर बैठक आयोजित  

0

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्रता सर्वे पर विशेष बैठक आयोजित

खेतासराय (जौनपुर) विकास खंड शाहगंज सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत आवास प्लस 2018 की पात्रता सूची में पात्र व्यक्तियों का नाम जोड़े जाने हेतु सर्वे को लेकर एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक परियोजना निदेशक, जौनपुर के निर्देश पर खंड विकास अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ जिसमें श्री सिंह ने सचिवों को निर्देशित करते हुए कहा कि पात्र व्यक्तियों का चयन मानकों के अनुरूप किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि अपात्र व्यक्तियों का चयन करने और सर्वे कार्य में लापरवाही बरतने पर सर्वेक्षणकर्ताओं को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

एडीओ आईएसबी संजय श्रीवास्तव ने बैठक में बताया कि इस सर्वेक्षण का कार्य घर-घर जाकर किया जाएगा। उन्होंने योजना में शामिल होने के लिए आवश्यक दस प्रमुख पैरामीटर की जानकारी दी और सभी सचिवों से उन्हें भली-भांति समझने और लागू करने की अपील की। इस अवसर पर एडीओ एसटी राकेश बहादुर सिंह, कंप्यूटर ऑपरेटर दुर्गेश शर्मा और समस्त सचिव उपस्थित रहे। बैठक में योजना को सफल बनाने और पात्रता के आधार पर चयन सुनिश्चित करने के लिए व्यापक चर्चा की गई।

यह भी पढ़े : शाहगंज में शांति भंग के आरोप में 7 लोग गिरफ्तार  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here