Thursday, September 25, 2025
Homeन्यूज़स्वास्थ्यस्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत विशेष टीकाकरण शिविर आयोजित

स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत विशेष टीकाकरण शिविर आयोजित

खेतासराय (जौनपुर): स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को चौकिया गुरैनी, अतरौरा में विशेष टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान टीकाकरण से छूटे हुए तथा झिझक या इनकार करने वाले परिवारों को समझा-बुझाकर बच्चों को टीका लगाने के लिए प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम में जिला रिस्पांस टीम के डॉ. नरेंद्र सिंह, जिला प्रशिक्षण अधिकारी अनूप कुमार द्विवेदी, डीएमसी यूनिसेफ जिला कोऑर्डिनेटर अमिताभ शुक्ला, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. सूर्य प्रकाश यादव, विप्लव कुमार यादव, बीएमसी अवधेश कुमार तिवारी, अशोक कुमार कुशवाहा व अंजना भारती मौजूद रहे।

ग्राम प्रधान, कोटेदार, इमाम और मौलवी के सहयोग से ग्रामीणों को बताया गया कि समय पर टीकाकरण बच्चों को कई जानलेवा बीमारियों जैसे टीबी, हेपेटाइटिस-बी, डिप्थीरिया, काली खांसी, टिटनेस, हीब, दिमागी बुखार और खसरा से बचाता है। टीम ने मौके पर 10 बच्चों का टीकाकरण भी कराया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments