Sunday, February 23, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरसेंट तुलसी ग्लोबल स्कूल फुलेश में वार्षिकोत्सव सेनर्जी का आयोजन

सेंट तुलसी ग्लोबल स्कूल फुलेश में वार्षिकोत्सव सेनर्जी का आयोजन

शिक्षा केवल रोजगार का साधन नहीं, समाज बदलने का हथियार भी है: सुरेंद्र सिंह

खेतासराय (जौनपुर) क्षेत्र के आमगांव, फुलेश के सेंट तुलसी ग्लोबल स्कूल में रविवार की सुबह वार्षिकोत्सव सेनर्जी का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर छात्र छात्राओं ने लोगों का मनमोहा, भारी संख्या में अभिभावक व क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ आज़मगढ़ सुरेन्द्र सिंह ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा केवल पुस्तकों तक सीमित नहीं होती है, बल्कि यह एक व्यक्ति के सम्पूर्ण विकास का माध्यम है।

यह हमें सही और गलत में अंतर करना सीखाती है, हमें समाज में सम्मानजनक स्थान दिलाती है, और व्यक्तित्व को निखारती है। आज के दौर में शिक्षा सिर्फ डिग्री और रोजगार प्राप्त करने का साधन नहीं बल्कि समाज में परिवर्तन लाने का हथियार भी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे स्कूल के संरक्षक डॉ. जे.पी. सिंह ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा को केवल परीक्षा पास करने का जरिया न समझें, बल्कि इसे ज्ञान प्राप्ति और जीवन को आगे बढ़ने का साधन बनाएं। शिक्षकगण भी इस पवित्र कार्य में मार्गदर्शक की भूमिका निभाते है, जिनका सम्मान करना हमारा कर्तव्य है।

सेंट तुलसी ग्लोबल स्कूल फुलेश में वार्षिकोत्सव सेनर्जी का scaled

कार्यक्रम में अथितियों का स्वागत माला पहनाकर व बैज लागकर किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। वही कॉलेज की छात्राओं ने अतिथियों का स्वागत गीत व सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का आगाज किया। इस दौरान छात्राओं द्वारा भरतनाट्यम, शिव तांडव, कथक, बच्चों का डांस, कठपुतली, डोला रे डोला…पंजाबी सॉन्ग, डांडिया डांस आदि का शानदार प्रस्तुति छात्राओं द्वारा किया गया तो तालियों की गड़गड़ाहट गूँजती रही और लोगों का मनमोह लिया खूब वाहवाही लूटी। कार्यक्रम में स्कूल के प्रबंधक दुर्गेश सिंह ने कार्यक्रम में विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कहा कि इस विद्यालय के नर्सरी से कई छात्र पासआउट होकर विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे है, हमें अपने छात्रों पर गर्व है कि वह जीवन में कुछ बने या न बने लेकिन एक अच्छा नागरिक जरूर बने और राष्ट्र प्रेमी बने। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के छात्र शौर्य सिंह व छात्रा तौसी बरनवाल ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद कुमार यादव ने आगन्तुको के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर उमाशंकर सिंह राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जितेन्द्र राय मंत्री प्राथमिक शिक्षक संघ आजमगढ़, राजेंद्र यादव कोषाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक आजमगढ़, वसीम अहमद चेयरमैन सरायमीर, नेहा सिंह, सीखा यादव, एडवोकेट कुसुम सिंह, भीम यादव, संदीप बिन्द, विकास यादव, सुशील यादव आदि समेत विद्यालय के समस्त शिक्षकगण एवं स्टॉप उपस्थित रहे।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments