Wednesday, October 8, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरअखिल भारतीय हिन्दू सेवा दल के प्रदेश संगठन मंत्री अतुल कुमार तिवारी को ...

अखिल भारतीय हिन्दू सेवा दल के प्रदेश संगठन मंत्री अतुल कुमार तिवारी को  मिली धमकी  

जौनपुर : समजासेवी अतुल तिवारी को सोशल मीडिया पर मिली धमकी साइबर क्राइम में रिपोर्ट दर्ज 

जफराबाद [जौनपुर ] आम आदमी पार्टी जौनपुर के निवर्तमान जिला मीडिया प्रभारी व अखिल भारतीय हिन्दू सेवा दल उत्तर प्रदेश के प्रदेश संगठन मंत्री अतुल कुमार तिवारी (बुद्धिमान) को 11 सितंबर की रात सोशल मीडिया (इंस्टाग्राम आईडी) पर एक फेक अकाउंट के जरिए अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रोफाइल पोस्ट पर आपत्तिजनक टिप्पणी एवं धमकी दी गई। हालांकि बाद में माफी भी मांगा गया और उस अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपना नाम व पता भी बताया गया। अनिल यादव पुत्र विजय यादव केराकत क्षेत्र का निवासी खुद को बताया।

 उक्त घटना को संज्ञान में लेकर समाजसेवी अतुल कुमार तिवारी ने साइबर क्राइम में लिखित रिपोर्ट दर्ज करवाया। समाजसेवी अतुल ने बताया कि उस अकाउंट के द्वारा पहले धमकी दी गई और जब समाजसेवी ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही तो अकाउंट द्वारा माफी मांगा गया परंतु खुद की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तथा ऐसे असामाजिक व्यक्ति साइबर क्राइम करने वाले अपराधियों पर रोक लगाने व अपराधियों को उनकी सही जगह पहुंचाने के लिए कानूनी कार्रवाई करने हेतु समाजसेवी अतुल तिवारी ने पुलिस लाइन में स्थित साइबर क्राइम पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवा दिया

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments