Wednesday, February 5, 2025
Homeक्राइमजौनपुर के बरसठी मे पुलिस पर पथराव,लाठी चार्ज

जौनपुर के बरसठी मे पुलिस पर पथराव,लाठी चार्ज

जौनपुर के बरसठी मे ग्रामीणों और परिजनों ने जमकर काटा हंगामा पुलिस पर किया पथराव

JAUNPUR NEWS : जौनपुर के बरसठी मे आज बवाल हो गया एक युवक की हत्या को लेकर परिजनों ने रोड किया जाम आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव वाहनो को किया छतिग्रस्त मारपीट के बाद विवेक का किया गया था अपहरण 36 घंटे बाद मिली लाश

प्राप्त जानकारी के मुताविक जौनपुर के बरसठी थाना क्षेत्र के जमुनीपुर (मंगरमु) गांव के एक युवक को तीन माह पूर्व हुए आपसी विवाद के चलते बदमाशो ने अपहरण कर मौत के घाट उतार दिया। जानकारी के अनुसार विवेक यादव पुत्र शंकर यादव को रविवार की रात लगभग 9:00 बजे जमुनीपुर गेट के पास बदमाशो ने मारा पीटा और अपने साथ उठा ले गए। जो कि दो दिन बाद विवेक की लाश भदोही सुरियांवा थाना क्षेत्र के बीरमपुर ठकुराइन क तारा के पास पाया गया जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस शव को कब्जे में ले ली। मृतक के साथ मौजूद घटना के समय उसके साथी मोहन यादव ने बताया की पड़ोस गांव गहली कठरवा गांव के राजू यादव की फास्ट फूड की दुकान निगोह बाजार में स्थित है। उसी से तीन माह पहले मामूली बात को लेकर कुछ विवाद हुआ था। जो की रविवार देर शाम लगभग 08:00 बजे विवेक और उसका दोस्त जमुनीपुर गेट के बगल खड़े होकर सिगरेट लेने के लिए रुके उस समय उस गुमटी में सिगरेट न होने के कारण मोहन बगल की दुकान से लाने चला गया तभी बल्ली विवेक के पास आ गया और अपने उधार का 180 रुपये पैसा मांगने लगा तो विवेक ने कहा मैंने खाने के लिए आर्डर नही दिया था इसी बात को लेकर दोनो में गाली गलौज शुरू हो गया तभी बल्ली ने अपने गांव के लड़को को फोन कर मौके पे बुला लिया और विवेक को वो मारने पीटने लगे और उसे अपनी मोटरसाइकल पर बैठा लिया।

मोहन ने विवेक को बचाने के लिए गाड़ी की चाभी निकाली तो उसे भी बदमाशो ने मारा पीटा मोहन जान बचा कर बगल के हरिजन बस्ती में भाग निकला हल्ला होते ही वहा की महिलाए निकली तब तक वो लोग विवेक को लेकर जा चुके थे। पिता की तहरीर पर पुलिस ने मारपीट व जान से मारने की नियत से उठा ले जाने की धारा में मुकदमा दूसरे दिन पंजीकृत कर आरोपियों और मृतक की तलाश में जुट गई थी लेकिन घटना के तीसरे दिन विवेक का शव सुरियांवा थाना क्षेत्र के बीरमपुर में पाया गया। परिजन शव को पोस्टमार्टम के बाद लेकर अपने घर पहुंचे और उच्च अधिकारियों को बुलाने की मांग करने लगे।इधर परिजनों ने बुधवार को थाना परिसर में पहुंचकर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए हत्यारों की गिरफ्तारी की माग करते हुए हंगामा खड़ा किया।


गुरुवार को सुबह से ही परिजन और गांव के लोग सड़क पर जाम कर दिया और हथियारों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे मौके पर पहुंची पुलिस मजिस्ट्रेट द्वारा समझाने के बाद भी नहीं माने उल्टे पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया इससे गुस्साई पुलिस ने भी लाठी भाज कर लोगों को खदेड़ा ।
मृतक के पिता और अपहरण की घटना के गवाह बने युवक का आरोप है कि पुलिस द्वारा समय रहते यदि कार्रवाई की गई थी तो विवेक को बचाया जा सकता था हमारी मांग है कि हत्यारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए उनका भी एनकाउंटर किया जाए गवाह बने व्यक्ति को भी धमकाया जा रहा है उसने कहा कि उसकी भी हत्या हो सकती है ।

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अजय पाल शर्मा ने खुद मौके पर पहुंचकर कमान संभाली। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए डॉ अजय पाल शर्मा ने बताया कि बीते दिनो क्षेत्र के युवक विवेक यादव का यादव लोगों से ही विवाद हुआ था । विवेक यादव की डेड बॉडी दूसरे जनपद में पाई गई थी मामला दर्ज कर लिया गया है पांच से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आज उसके परिजनों और स्थानीय लोगों को ग्रामीणों द्वारा जाम लगाया गया था जिसको मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी द्वारा बलपूर्वक हटाया गया है। शव को कब्जे में लेकर दाह संस्कार के लिए भेज दिया गया हैअन्य विधि कार्रवाई की जा रही है। एहतियात के तौर पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है फिलहाल इस समय स्तिथि शांति पूर्ण है।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments