KHUTHAN ACCIDENT खुटहन ( जौनपुर) धमौर बाजार के तिराहे पर गुरुवार को हाईस्कूल की परीक्षा देकर पैदल वापस लौट रहा छात्र अज्ञात वाहन की चपेट में आकर दम तोड़ दिया। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेज दिया। दुर्घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया।
नगवां गांव निवासी रामबाबू गुप्ता का 17 वर्षीय पुत्र गोविंद सुबह परीक्षा देने गभिरन बाजार स्थित एक इंटर कालेज में गया था। परीक्षा समाप्त होने के बाद वह पैदल ही वापस घर लौट रहा था। उक्त तिराहे पर पीछे से तेज गति से आ रहा वाहन धक्का मार दिया। उसके सिर में गंभीर चोटें आने से बेहोश हो गया। मौके पर गांव के प्रधान ऊषा देवी के पति राम कुमार उपाध्याय स्वजनों संग पहुंच उसे उपचार हेतु सीएचसी ले गए। जहां देखते ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल पहुंची पुलिस शव को कब्जे में ले लिया।
यह भी पढ़े : जौनपुर में भाजपा नेता की गोली मार कर हत्या,हत्यारो को पुलिस खोज रही है