Body of a student found hanging from a noose in the women’s hostel of the university SUICIDE IN JAUNPUR
Jaunpur crime news today girl suicide जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्व विद्यालय के लक्ष्मीबाई हॉस्टल में बीती रात्रि एमएससी बायोटेक द्वितीय वर्ष की एक 23 वर्षीय छात्रा शिवांगी मिश्रा ने अपने कमरे में पंखे पर दुपट्टे का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली । सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के पूर्वांचल विश्वविद्यालय में लक्ष्मीबाई महिला छात्रा वास् के कमरा नंबर 35 में रहती थी।
बताया जा रहा है कि बीती रात्रि लगभग 11 बजेविश्व विद्यालय की कुछ छात्राएं हॉस्टल के बरामदे में टहल रही थी तब मृतक छात्रा किसी से फोन पर तेज आवाज में बात कर रही थी।कुछ समय बाद आवाज शांत हो गई अन्य छात्राओ ने उसे भी बरामदे में टहलने के लिए बुलाया जबाब न मिलने पर दरवाजे को पीटा जब आवाज नही आई तो आस पास की कड़कियो ने इसकी जानकारी वार्डन को दी वार्डन ने उसकी जानकारी अधिकारियों को दी ।
मौके पर पहुची पुलिस ने पंखे से लटक रहे छात्रा के शव को नीचे उतारा। आनंद फानन में एंबुलेंस के सहारे उमानाथ सिंह जिला चिकित्सालय ले गए जहां पर डॉक्टरों ने उसकी स्थिति को देखते हुए मृत्यु घोषित कर दिया ।
पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर के आधार पर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया बताया जा रहा है कि देर रात फांसी लगाने के पहले छात्र अपने होने वाले मंगेतर से बात कर रही थी दोनो की इसी वर्ष सितंबर महीने में शादी होने वाली थी।
मृत छात्रा जलालपुर थाना क्षेत्र के कोतवालपुर गांव निवासी सुभाष मिश्रा की 22 वर्षीय पुत्री शिवांगी मिश्रा विश्वविद्यालय के बायोटेक विभाग के द्वितीय वर्ष की पढाई कर रही थी 25 सितंबर को इसी वर्ष शादी होने को थी । जो अब इस दुनिया में नहीं रही SUICIDE कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया l Jaunpur crime today BY taftish of crime