Important information regarding scholarship for students of class 9-10-11-12 in jaunpur
JAUNPUR NEWS जौनपुर :शैक्षणिक सत्र 2025-26 में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक वर्ग पूर्वदशम् (कक्षा-9-10) तथा दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत कक्षा 11-12 के विद्यालयों को मास्टर डाटाबेस में सम्मिलित होने, छात्रों द्वारा आनलाइन आवेदन से छात्रवृत्ति वितरण तक की समस्त कार्यवाही हेतु समय-सारिणी निर्गत की गयी है। जिसकी प्रक्रियात्मक कार्यवाही का विवरण निम्नवत है :कक्षा 9-12 पूर्व दशम व दशमोत्तर कक्षाओं हेतु 01 जुलाई, 2025 से 05 अक्टूबर, 2025 तक प्रदेश मे स्थित मान्यता प्राप्त विद्यालयों द्वारा मास्टर डाटाबेस में सम्मिलित होने के लिए आनलाइन आवेदन करने की कार्यवाही किया जाना, जिला विद्यालय निरीक्षक के समक्ष समस्त प्रपत्र प्रस्तुत करना,पदोपरान्त जिला समाज कल्याण अधिकारी से पासवर्ड प्राप्त करना ( नवीन संस्थायें) एवं मास्टर डाटा में सम्पूर्ण सूचनायें भरकर अपालोड करके प्रमाणित करना। 02 जुलाई, 2025 से 15 अक्टूबर, 2025 तक सम्बन्धित जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा उनकी अधिकारिता मे आने वाले समस्त विद्यालयों की मान्यता, स्वीकृत सीटों की संख्या एवं प्रोफाइल को आनलाइन डिजिटल हस्ताक्षर से सत्यापित करना। 02 जुलाई, 2025 से 14 दिसम्बर, 2025 तक मास्टर डाटा में सम्मिलित व एन0एस0पी0 पोर्टल पर पंजीकृत निजी क्षेत्र के विद्यालयों की जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा राज्य छात्रवृत्ति पोर्टल पर मार्किंग किया जाना। 02 जुलाई, 2025 से 30 अक्टूबर, 2025 तक छात्र/छात्राओं द्वारा रजिस्ट्रेशन/आनलाइन आवेदन किया जाना है।
शैक्षिक सत्र 2025-25 हेतु पूर्वदशम् व दशमोत्तर छात्रवृत्ति (कक्षा 9-12 तक) जारी समय-सारिणी के अनुसार कार्यवाही किये जाने हेतु जनपद की समस्त शिक्षण संस्थाओं के प्रधानाचार्य/प्रबंधक को सूचित किया जाता है कि आनलाइन मास्टर डाटाबेस तैयार करने, सत्यापन, लॉक करनें एवं छात्रों को छात्रवृत्ति आवेदन समयान्तर्गत कराना सुनिश्चित करे।
प्राचार्य पी0एम0 श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय जौनपुर ने अवगत कराया है कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 11वीं (मानविकी संकाय) में प्रवेश हेतु रिक्तियों के सापेक्ष छात्रों से आफलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। प्रवेश परीक्षा 12 जुलाई 2025 (शनिवार) को विद्यालय परिसर में आयोजित की जायेगी। इच्छुक अभ्यर्थी 23 जून 2025 से किसी भी कार्य दिवस में विद्यालय कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 10 जुलाई 2025 निर्धारित की गयी है। यदि किसी विशेष श्रेणी में योग्य उम्मीदवार नही मिलते है तो रिक्त स्थानों को नवोदय विद्यालय समिति के मापदण्डों के अनुसार भरा जायेगा।