वन विभाग ने खुदौली वन पार्क में मनाया बर्ड फेस्टिवल दिवस
खेतासराय (जौनपुर) सामाजिक वानिकी प्रभाग जौनपुर की ओर से रविवार को खुदौली वन पार्क मे बर्ड फेस्टिवल मनाया गया। इस मौके पर चित्रकला और निबंध प्रतियोगिता काला आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली बच्चों ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि रहे वन विभाग के एसडीओ हरिओम श्रीवास्तव ने कहा कि पक्षियों को संरक्षण देना, नदी नाले को स्वच्छ रखना, सरकार की ओर से चलाये गए नमामि गंगे योजना को साकार करना पूरे समाज की जिम्मेदारी बनती है। पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए पॉलीथिन का प्रयोग न करें। इसके जलने से हानिकारक गैस निकलती है।
बाजार जाते समय झोले या थैला का प्रयोग करें। क्षेत्रीय अधिकारी शालिनी चौरसिया ने कहा कि पेड़ व जंगलों को लंग्स कहा जाता है और वेटलैण्ड को किडनी कहा जाता है। ये पानी के शुद्ध कर देते हैं। इससे पहले अरिहंत इण्टर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगितामें प्रतिभाग किया। कला प्रतियोगिता में दिव्यांशी प्रथम, सृष्टि द्वितीय और इब्राहिम को तृतीय स्थान मिला जबकि निबंध प्रतियोगिता में कनक प्रथम, सन्नयम द्वितीय और सरफराज तृतीय स्थान पर रहे। संचालन कर रहे वन क्षेत्राधिकारी राकेश कुमार ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय वन अधिकारी बरसठी विनय कुमार यादव, क्षेत्रीय वन अधिकारी शाहगंज ईश्वरचंद्र, खण्ड विकास अधिकारी खुटहन गौरवेंद्र सिंह, क्षेत्रिय वन अधिकारी शोभनाथ यादव उपस्थित रहे।